Headlines

फोर व्हीलर वाहन में काली फिल्म एवं ध्वनि प्रदूषण फैला रहे टू व्हीलर रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसे वाहनों पर यातायात प्रभारी ने कि तापड़ तोड़ कार्यवाही

SIDHI NEWS

THE CHANAKYA TIMES SIDHI। सीधी यातायात की कमान संभालने के बाद निरीक्षक यातायात प्रभारी रीता त्रिपाठी नियम का उल्लंघन करने वालों पर लगातार तापड़ तोड़ कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में आज फिर यातायात प्रभारी निरीक्षक के द्वारा फोर व्हीलर वाहन में काली फिल्म लगाकर चलने वालों एवं टू व्हीलर रॉयल इनफील्ड बुलेट जैसी गाड़ी जो हाई स्पीड चला कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं उनके विरुद्ध एवं बस चालकों के विरुद्ध भी यातायात प्रभारी के द्वारा कार्यवाही की गई ।

 

आपको बता दे की नवीन बस स्टैंड लाखों करोड़ों की लागत से बना है लेकिन बस संचालक सम्राट चौराहे को बस अड्डा बना रखे हैं जिससे बेवजह रोड पर खड़ी बसों के चलते जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं यदि देखा जाए तो शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है जिस मामले को दृष्टिगत रखते हुए यातायात प्रभारी के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है।

शहर में हो रही तापड़ तोड़ कार्यवाही हाईवे से गुजर रहे धड़ले से हाई स्पीड व अवैध परिवहन करते वाहन

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि शहर की दिशा दशा सुधारने में यातायात प्रभारी लगातार कार्यवाही कर रही हैं पर वही देखा जाए तो हाईवे से गुजर रहे अधिक भारवाहक वाहन और टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन हाई स्पीड चल रहे और नियम का पालन भी नहीं करते और तो और यदि सही मायने में देखा जाए तो जहां अवैध रेत एवं खनिज संपदा से संबंधित स्टोन माइंस जैसे कई अवैध परिवहन संलिप्त वाहन भी हाईवे से होकर ही गुजरते है

हाई स्पीड कहर के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और कई सुहागिनियों के सुहाग उजड़ रहे हैं तो कई माता की गोद सूनी हो रही है अब ऐसे में खबर प्रकाशन कर सीधी पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि यदि हाईवे पर भी नियम के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध यदि कड़ी व चालानी कार्यवाही होती है तो सड़क हादसे एवं अवैध परिवहन में शिकंजा कसा जा सकेगा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *