बीमार अस्पताल का उपचार कौन करेगा – पंकज
जिले की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था बीजेपी सरकार की 22 वर्षों की नाकामी और भ्रष्टाचार का काला चेहरा – पंकज सिंह
सीधी, 21 अप्रैल 2025
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने भाजपा सरकार से प्रश्न करते पूछा कि बीमार जिला अस्पताल का उपचार कौन करेगा? स्वास्थ व्यवस्था चौपट है अस्पताल में मरीजो कि भरमार है पर ईलाज के लिए डाक्टर नही है अस्पताल में होने चाहिए 59 डाक्टर पर वर्तमान में 14 डाक्टर ही पदस्थ है जिनमे से एक सिविल सर्जन और एक सीे एम एच ओ है जो सरकारी कार्य में व्यस्त है जो कि न के बराबर है उनमे से भी ज्यादातर अपने निजी क्लिनिक और प्रेक्टिस में व्यस्त है जिस मरीज के पैसे का अभाव हो तो प्रायवेट क्लिनिक में कैसे इलाज करवाए।
400 बेड का अस्पताल होने के बावजूद इस भीषण गर्मी में गंभीर मरीज का ईलाज के लिए अस्पताल में बने बरामदों में फर्श पर लिटाकर बोतल और इंजेक्शन लगाया जा रहा है इससे भारी दुर्दशा क्या हो सकती है।
सवाल आज का नही 22 साल से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार है जिले की जनता टकटकी लगाए निहार रही है कि कब सुधरेगी जिला अस्पताल कि स्वास्थ व्यवस्था।
पंकज ने आगे कहा जब पूरी दुनिया रोबोटिक सर्जरी और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों को अपना रही है, वही सीधी जिले के मरीज हृदय रोग, कैंसर और यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए नागपुर, मुंबई और दिल्ली भटकना पड़ता है, क्योंकि जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। बीजेपी के 22 वर्षों के शासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को बद से बदतर कर दिया है। हम स्वास्थ्य सुविधाओं में फिसड्डी हैं, लेकिन दवाइयों के खरीद घोटालों,नकली इंजेक्शनों और फर्जी डॉक्टरों के फर्जीवाड़े में अव्वल हैं।”
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी पर गहरी चिंता जताई। स्वास्थ जैसी मूलभूत सुविधा पर समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नही है।जिले कि जनता अब और अपमान,लूट और मृत्यु बर्दाश्त नही करेगी।