Headlines

रामगढ़ नम्बर 2 में ग्रामोत्सव ग्यारहवें का भव्य शुभारंभ डॉ. अंबेडकर ने समाज के विकास और जागरूकता के लिए किया अद्वितीय योगदान – शिवदत्त उर्मिलिया प्रदेश का रामगढ़ एकमात्र ऐसा गांव, जहां लगातार 11 वर्षों से मनाया जा रहा ग्रामोत्सव – उपसरपंच राजेन्द्र

रामगढ़ नम्बर 2 में ग्रामोत्सव ग्यारहवें का भव्य शुभारंभ
डॉ. अंबेडकर ने समाज के विकास और जागरूकता के लिए किया अद्वितीय योगदान – शिवदत्त उर्मिलिया
प्रदेश का रामगढ़ एकमात्र ऐसा गांव, जहां लगातार 11 वर्षों से मनाया जा रहा ग्रामोत्सव – उपसरपंच राजेन्द्र

सीधी। सीधी जिले के समीप ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में ग्रामोत्सव ग्यारहवां 2025 का शुभारंभ हर्षोल्लास एवं श्रद्धांजलि के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पालगांव में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगत नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।

इसके उपरांत ग्रामोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मिलिया एवं ग्रामोत्सव संयोजक अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल चाइल्डहुड पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ।

श्री उर्मिलिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद्, न्यायविद और अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक समानता, विशेषकर दलितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर एक दूरदर्शी नेता थे जो राष्ट्र निर्माण को अपने जीवन का उद्देश्य मानते थे।

उपसरपंच राजेन्द्र जायसवाल ने कहा कि यह ग्रामवासियों के लिए गर्व का विषय है कि रामगढ़ नम्बर 2 ऐसा इकलौता गांव है जहां पिछले 11 वर्षों से ग्रामोत्सव जैसे आयोजन को परंपरा का रूप मिला है। इस आयोजन से न केवल सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है बल्कि आस-पास के गांवों के लोग भी लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक और समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परंपरा निरंतर जारी रहनी चाहिए।

ग्रामोत्सव संयोजक अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने कहा कि वे सदैव ग्राम विकास की अवधारणाओं को केंद्र में रखकर कार्य करते रहेंगे। उनका उद्देश्य ग्राम को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण एकता, प्रतिभा मंच और विकास संवाद का सशक्त माध्यम बन चुका है।

ग्रामोत्सव में कर्मवीर शिक्षा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष शेष प्रताप साहू की अध्यक्षता में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं लोक गीत शामिल रहे, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
प्रवीण शुक्ल (सचिव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति), अश्विनी पटेल (परामर्शदाता), रामकुशल कुशवाहा, विधी गौतम, राम जी गौतम, दीपक शुक्ला (पंच), सोनू विश्वकर्मा, निखिल शुक्ला, कमलाकर गौतम, राजेश गौतम, लोकमणि विश्वकर्मा, पूजा पाण्डेय, प्रेम मिश्रा, प्रतीक्षा पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन।

ग्रामोत्सव के दौरान विभिन्न जनसरोकारों, योजनाओं और सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की गई। आगामी दिनों में प्रतियोगिताएं, नाट्य प्रस्तुति, कृषक संगोष्ठी और महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *