द चाणक्य टाइम्स सिंगरौली। जिले के चितरंगी विधानसभा में इनदिनों सपा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह चौहान राजू और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार सिंह गोंड लगातार आपने विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं। मीडिया की टीम से बातचीत के दौरान सत्ताधारी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने बताया कि वहां के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली-पानी-सड़क-वृद्धा पेंशन-शासकीय योजनाऐं विभिन्न प्रकार के लाभ से वहां की जनता वंचित हैं। इसलिए अबकी बार जनता पलटवार करेगी।
जय सिंह चौहान ने यह भी बताया है कि मैं भी सीधी विधानसभा से टिकट का उम्मीदवार था लेकिन समाजवादी पार्टी मुझे उस योग्य नहीं समझी, सीधी विधानसभा से रामप्रताप यादव को समाजवादी पार्टी सीधी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित कर दी है। हालांकि मैं दल बदलू नेताओं में से नहीं हूं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जीके विचारधारा पर चलता हूं समाजवादी पार्टी मेरा परिवार है। मैं उन्हीं के विचारधारा पर काम करता हूं।
श्री सिंह ने अभी बताया कि सीधी विधानसभा में तन मन धन से काम किया और अभी भी करता हूं। लेकिन चितरंगी विधानसभा के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़ अकेले व्यक्ति हैं। उनके बुलाने से और समाजवादी पार्टी कि विचारधारा को बुलंदी के साथ ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए। श्रवण सिंह गोड़ के साथ तत्परता से समाजवादी पार्टी के लिए काम करता हूं।
श्रवण कुमार की राजनीतिक सफ़र की शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही हुई है और लगातार क्षेत्र में आम लोगों से संपर्क साधते रहे जिसका इनाम समाजवादी पार्टी के आला कमान ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित करके दिया।
हालांकि टिकट मिलने से पहले भी श्रवण लगातार जनसंपर्क करते रहते थे लेकिन टिकट मिलने के बाद से लगातार ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रहे हैं।
आज इनके द्वारा कई गांवों में जनसंपर्क किया जहां ग्राम पंचायत नैकहवा, रकशहट, तिलैया, नदबनिया, खमरिया में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क दिनभर अभियान चलता रहा।