भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सीधी को विकास के मामले में बहुत पीछे धकेला:-ज्ञान
अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता:- ज्ञान
द चाणक्य टाइम्स सीधी।सीधी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकास के मामले में सीधी को बहुत पीछे धकेल दिया है अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य के साधन और रोजगार के कोई भी अवसर सीधी जिले में नहीं बनाए गए जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दूरस्थ शहरों तक जाना पड़ता है जिसमें उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है यह सीधी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की असफलता है उक्त बातें कांग्रेस के प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने कठौली कारीमाटी करहिया खाम्ह सरेठी माटा करहीटोला सलैहा छवारी करवाही बरहाई बरमानी उड़ैसा ठेगरही में जनसंपर्क एवं जन संवाद करते हुए कही।
कांग्रेस प्रत्याशी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 वर्षों से भाजपा का शासन है लेकिन सीधी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल है युवाओं के रोजगार हेतु कोई उद्योग की स्थापना नहीं की गई भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया है उन्हें जिले के विकास से कोई सरोकार नहीं है वह सिर्फ दिखावे की राजनीति करते हैं चुनाव के समय में लंबी चौड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन इनकी कोई भी घोषणा पूरी नहीं होती है 15 लाख रुपए देने की घोषणा उनके प्रधानमंत्री के द्वारा की गई थी लेकिन अब उसे यह चुनावी शिगुफा बताने लगे हैं ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि यदि आप सब ने मुझे अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान किया अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी हमारे वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कहा है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीधी को संभाग बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ उद्योगो की स्थापना की जाएगी गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा जिससे आवारा पशुओं की समस्या का निदान हो सके और हमारे किसान खुशहाल रहे कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने अपील करते हुए कहा कि आने वाले 17 नवंबर को आप सब कांग्रेस पार्टी को अपना अमूल्य मत देकर विजई बनाएं जिससे प्रदेश में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बन सके और सर्व समाज का विकास संभव हो सके। जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण ब्लॉक मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी बीएलए साथी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल रहे।