द चाणक्य टाइम्स सीधी ! विदित हो कि विगत वर्षों से निरंतर मां जगदंबा रानी कुमारी धाम लौआ में निरंतर पूर्णिमा और अमावस्या को संगीत सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन निरंतर चल रहा है 26 नवंबर पूर्णिमा रविवार को जगदंबा रानी कुमारी प्रांगण में संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया है अतः उक्त सभी सम्माननीय संगीतज्ञ संगीतकार एवं संगीत के प्रेमी मां रानी कुमारी धाम लौआ पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं
बता दें की मंदिर प्रांगण में दिनांक 26.11.2023 रविवार को त्रिपुरारी पूर्णिमा में सायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक नव सृजन साहित्य एवं कला सम्बर्धन समिति ( पंजीयन क्रमांक- 05 /25 /02 /13034 /16, दिनांक- 27 मई 2016, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मायापुर में खाता क्रमांक- 4834 02010 231725, IFSC Code- UBIN0 548341) द्वारा संगीत सम्मेलन आयोजित है, जिसमें सभी गायक वादक कलाकार एवं कला प्रेमी श्रोता भक्तों को सादर आमंत्रित किया जाता है। आपकी सारगर्भित उपस्थिति, प्रस्तुति एवं समुचित सहयोग सादर प्रार्थनीय है। अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा यश एवं पुण्य के भागी बनें। नवोदित गायक वादक कलाकार इस खुले मंच पर अवश्य प्रस्तुति देवें।
- ……नव सृजन.
एडिटर इन के चीफ
पुष्पेंद्र विश्वकर्मा सीधी