Headlines

गुमशुदा की तलाश घर से निकला युवक लापता घर का हर सदस्य परेशान।

गुमशुदा की तलाश घर से निकला युवक लापता घर का हर सदस्य परेशान।

 यदि किसी को पता चलता है तो जल्द सूचित करे।

सीधी। खबर मध्य प्रदेश के सीधी से है। जहां किराना दुकान बंद कर निकला युवक लापता हो गया है और आज तक घर ना आने से घर के लोगों में बेचैनी परेशानी देखी जा रही है।

   बता दे की सीधी जिले के निवासी ग्राम उपनी रावेंद सिंह उर्फ (मोती) पिता विश्वनाथ सिंह जिनकी ऊंचाई5 फीट 5 इंच रंग इकहरा लोअर टीशर्ट एवं जैकेट पहने हुए युवक दिनांक 4 दिसंबर 2023 को दिन के तकरीबन 11 बजे निजी किराना की दुकान से अतुल सिंह नाम के व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर ग्राम उपनी के चौराहे तक आना बताया जाता है तड़ उपरांत ऑटो में बैठ सीधी शहर जाना बताया जाता है

इसके पश्चात से लापता हुए युवक की आज तक नात रिश्तेदारी से लेकर सगे संबंधी यार मित्रों यहां तक पता तलाश की गई लेकिन लापता हुए युवक की अब तक कहीं सिनाक्त नहीं लगी।

जब कहीं पता नहीं लगी तो लापता हुए युवक के पुत्र एवं पिता सीधी सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर होलिया रिपोर्ट लिखाते हुए उक्त लापता हुए युवक के संबंध में जल्द कार्यवाही की अपील किए हैं अब यह देखने वाली बात होगी क्या सीधी पुलिस लापता हुए युवक को कब तक तलाश कर उनके परिवार को सुपुर्द पाती है या नहीं।

  यदि किसी भी महानुभाव को यह व्यक्ति दिखते हैं तत्काल इस नंबर 6232277382पर सूचित करें सूचित करने वाले व्यक्ति को उचित इनाम से सम्मानित किया जाएगा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *