Headlines

कांग्रेस नेत्री जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिहा में किया ध्वजारोहण।

कांग्रेस नेत्री जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिहा में किया ध्वजारोहण।

द चाणक्य टाइम्स कुसमी। 75वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेस नेत्री जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह एवं रिटायर्ड DEO समाजसेवी रणमत सिंह 26 जनवरी 75वें गणतंत्र दिवस पर उमरिहा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झंडारोहण कि है एवं तिरंगे को सलामी दी


तत्पश्चा विद्यालय प्रबंधन सहित अन्य समाजसेवियों ने मुख्य अतिथि श्याम वती सिंह जनपद अध्यक्ष का माल्यार्पण कर पुष्पहार से अभिनंदन किए एवं अन्य मंचासीन अतिथियों का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया है

कांग्रेस नेत्री जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिहा में किया ध्वजारोहण।
बता दे कि कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह शिक्षा समाज को सही दिशा में ले जाने को लेकर बात कहि है मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामवती सिंह ने आगे शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आप एक रोटी भले ही कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए डेली अपने बच्चों को स्कूल भेजे तब जाकर हमारा समाज शिक्षित होगा श्रीमती अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की साथ हि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी गई सुंदर प्रस्तुति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत भी किया गया इसके पश्चात स्कूल में सहभोज भी मुख्य अतिथि ने आम जनमानस के साथ जमीन पर बैठकर किया


जनपद अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्यामवती सिंह की यदि बात की जाए तो वैसे भी वह जमीनी नेता के रूप में जानी जाती है शोषित,वंचित,पीड़ित,गरीब मजदूरों की वह मसीह के नाम से भी जानी जाती है और उनके अंदर कभी भी किसी भी पद को लेकर कोई अहंकार उनके अंदर प्रदर्शित नजर नहीं आया
यह मैं नहीं कहता उनकी मिलनसारता  खुद बयां करती है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *