बड़ी खबर सिंगरौली से जहां यात्री बस और बलकर की जोरदार भिड़ंत
द चाणक्य टाइम सिंगरौली।इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले से आ रही जहां बता दे की सिंगरौली जिले के थाना जियावन क्षेत्र अंतर्गत खनखन गांव में बड़ा हादसा हो गया है
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सिंगरौली से चलकर सीधी आ रही थी प्रधान बस और सीधी की ओर से सिंगरौली जा रहा था बलकर जहां जियावान थाना क्षेत्र के खाखंन गांव में निर्माणाधीन पुलिया पर हुआ बड़ा हादसा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि 52 सीटर बस में क्षमता से अधिक सवारी सवार थे जहां घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली जिले का प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।