Headlines

जिले के युवा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के बैनर और पोस्टर में ही दिखा कांग्रेस में फूट ?

जिले के युवा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के बैनर और पोस्टर में ही दिखा कांग्रेस में फूट ?

कुसमी के जनपद अध्यक्ष एवं आदिवासी भावी नेता श्यामवती सिंह का फोटो बैनर में कहीं नहीं

सीधी। एक तरफ जिले के स्थानीय नेताओं का फोटो बैनर में देखने को मिला रहा है वही कुसमी के जनपद अध्यक्ष एवं आदिवासी भावी नेता श्यामवती सिंह का फोटो बैनर में कहीं नहीं दिखा जबकि कई पार्षदों की फोटो देखने को नहीं मिला कहीं ना कहीं यह लगता है कि अभी भी कांग्रेस में अंदर अंतर कलह जारी है।
आपको बता दे कि सीधी जिले में यूथ कांग्रेस के द्वारा दिनांक 18 जुलाई गुरुवार को सत्याग्रह आंदोलन कई मुद्दों को लेकर होने जा रहा है
लेकिन इस आंदोलन में देखा जाए तो शहर में लगाए गए होल्डिंग और बैनर में शहर के छोटे से छोटे नेताओं की फोटो बैनर में आपको चश्पा दिखेगी वही सीधी जिले के अन्य बड़े भाबी नेताओं की फोटो बैनर में नहीं दिख रही है
इसी क्रम में सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र से आने वाली भाबी नेत्री आयरन लेडी जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह की फोटो किसी भी बैनर में नहीं दिख रही है जबकि वह पूर्व में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की दावेदार भी रही है ।
बैनर में फोटो ना लगना कहीं ना कहीं कांग्रेस के अंदर अभी भी फूट वा गुटबाजी साफ तौर पर प्रदर्शित होती नजर आ रही है कारण यही रहा की चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो दोनों चुनाव में जिला कांग्रेस को शिकस्त हार का सामना करना पड़ा फोटो ना लगना इसकी वजह तो हम नहीं बता सकते क्यों नहीं लगाई गई है अब यह तो कांग्रेस के शीर्ष नेता व कांग्रेस नेत्री श्यामवती सिंह हि बता सकती है
अब कल होने वाले सत्याग्रह आंदोलन में यह देखन होगा क्या जिन नेताओं की बैनर में फोटो नहीं है वह भी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हो पाते है या नहीं यह देखने वाली बात होगी फिलहाल खबर लिखे जाने तक शहर में लगे होल्डिंग बैनर में अभी तक इन नेताओं की कही एक भी फोटो नहीं लगी है
वही मीडिया की टीम ने जनपद अध्यक्ष कुसमी कांग्रेस नेत्री से भी दूर संचार के माध्यम से संपर्क कर सच्चाई जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क न होने की वजह से कांग्रेस नेत्री का कथन लेख नहीं किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *