Headlines

युवा कांग्रेस के सत्याग्रह का समापन जब तक नर्सिंग छात्रों के साथ इंसाफ नहीं होगा, तब तक जारी रहेगी लड़ाई – मितेंद्र

युवा कांग्रेस के सत्याग्रह का समापन

जब तक नर्सिंग छात्रों के साथ इंसाफ नहीं होगा, तब तक जारी रहेगी लड़ाई – मितेंद्र

युकां के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के उपस्थिति में हुआ समापन

भाजपा ने फिर शिक्षा माफियाओं के हाथों किया युवाओं का भविष्य बेंचने का काम : देवेन्द्र सिंह दादू

पत्रकार -कुबेर तोमर (चाणक्य टाइम्स)

सीधी-राष्ट्रीय स्तर से लेकर मध्य प्रदेश में लगातार युवाओं की भर्ती एवं परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर जिला युवा कांग्रेस सीधी द्वारा शहर के गांधी चौक में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन एवं उपवास का लगातार 24 घंटे चलने के उपरांत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने समापन कराया।
इस दौरान वहां उपस्थित युवा जोश से भरे हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र रूप से पहुंचे शहर के बेरोजगार युवाओं को संबोधित करते हुए युका के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन ने कहा कि भाजपा सरकारों ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। भाजपा राज में नर्सिंग महाघोटाला हुआ है जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है। इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ-साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है भाजपा ने शिक्षा माफ़ियाओं के इशारे पर छात्रों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है। हम इसकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगे।
यादव ने कहा जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा तब तक नर्सिंग घोटाले की गूंज प्रदेश में गूंजती रहेगी।

बताते चलें कि युवा कांग्रेस के इस 24 घंटे तक चलने वाले सत्याग्रह एवं उपवास का समर्थन करने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के साथ सम्पूर्ण जिले के सभी वरिष्ठ नेता गण पहुंचे थे।
जिन्होंने नर्सिंग घोटाले के पीड़ित छात्रों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन युवा कांग्रेस और वहां उपस्थित जिले के बेरोजगार युवकों को दिया।

प्रदेश के योग्य युवाओं का भविष्य माफियाओं के हांथ बेंच रही सरकार: दादू

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवन्द्र सिंह दादू ने कहा,भाजपा की सरकार घोटालों की सरकार बन चुकी है। कभी व्यापम तो कभी नर्सिंग घोटाले के माध्यम से प्रदेश के उन हजारों – लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का काम कर रही है जो आने वाले समय में इस प्रदेश का भविष्य हैं। भाजपा सरकार सीधे तौर पर प्रदेश के योग्य युवाओं का भविष्य शिक्षा माफियाओं के हाथों बेच रही है।
दादू ने कहा जहां एक तरफ भाजपा के नेता और मंत्री अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छे शिक्षा संस्थानों में पढ़ने देश विदेश भेज रहें हैं वहीं अपने खुद के प्रदेश में शिक्षा माफियाओं के साथ मिलकर घोटाला कर रहे हैं जिसका असर सीधे तौर में प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों पर पड़ रहा है।

युका के जिला अध्यक्ष दादू ने कहा कि मप्र में शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में 2022 में प्रवेश के लिए प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनसीटी) की परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित करवाई गई थी जिसमें 66 हज़ार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी लेकिन आजतक उसका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। वहीं शासकीय नर्सिंग कॉलेजों से पढ़ाई करने वाली छात्राओं को पढ़ाई के बाद नियम अनुसार शासकीय नौकरी दी जाना थी लेकिन 18 महीने बीतने के बाद भी उनको ज्वाइनिंग नहीं दी गई सभी तरफ से छात्र छात्राएं परेशान हैं।

युका ने जताया आभार

अंत में युका के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने इस सत्याग्रह एवं उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आने वाले सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों, युवा कांग्रेस के साथियों, मीडिया के साथियों का आभार जताया। इसके साथ-साथ उन्होंने सीधी जिले के उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया जो भले ही कांग्रेस के अभी प्राथमिक सदस्य नहीं है परंतु बार-बार होने वाले ऐसे पेपर लीक घोटाले में सीधे तौर से प्रभावित होने वाले उनके भीतर की जिस पीड़ा को युवाकांग्रेस ने अपना मंच दिया उसके चलते वो वहां शरीक होने पहुंचे थे।

समापन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिले में युवाओं और अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।


इनकी रही विशेष उपस्थिति

सत्याग्रह समापन में आज जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया, संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ,महामंत्री दिलीप सितानी,पडैनिया सरपंच अश्वनी सिंह परिहार, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज सिंह, उत्सव सिंह,दीपक मिश्रा, विजय सिंह, कमलेंद्र सिंह ,अजीत छुहिया,मनोज कोल,निलेश पांडे,करुण सिंह, शरदेंदु तिवारी,राज बहादुर विश्वकर्मा ,आदेश कुशवाहा,अनुज साहू, सूर्या साहू, भास्कर साहू, रविनाथ गोस्वामी,विवेक कोल, सुनील चौधरी, शिवम् मिश्रा, यथार्थ कामदार, शिवकरण ददुन जायसवाल, जतिन सिंह, राजपाल गुप्ता, शिवम् चंदेल, राजेश यादव,राज जनकपुर,मनीष तिवारी, अंकित तिवारी,वासिम मोहम्मद, हिमांशु गुप्ता,दीपक सिंह, बाबूलाल प्रजापति, शिवेंद्र द्विवेदी,जैकी सिंह,संगम, विनीत तिवारी, विष्णु समरदह,बाबू पनिका,रिकू रावत,रघु सिंह, बिराजे यादव बगैहा,सुखलाल यादव,राम प्रसाद प्रजापति, राहुल रावत, संतोष पनिका रघु सिंह, रिंकू रावत इत्यादि सैकडों की तादाद में कार्यकर्ता आमजन उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *