Headlines

कुछ ही देर में दो दांपत्य विवाह के सूत्र में बंधने जा रहे थे कि घर में पसर गया मातम गोपद नदी के पास हुआ भयानक हादसा बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत कई लोग कर रहे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष!*

कुछ ही देर में दो दांपत्य विवाह के सूत्र में बंधने जा रहे थे कि घर में पसर गया मातम गोपद नदी के पास हुआ भयानक हादसा बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत कई लोग कर रहे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष!*

सीधी। जिले के अकौरी गांव से बारात जा रही थी बहरी की, रास्ते में बहरी गोपद नदी पुल के पास सामने से आ रही जीप से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। जिससे पीकअप वाहन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर रात करीब 01 बजे की है।

घायलों में ये शामिल-
बताया गया कि पिकअप वाहन में 20 लोग शवार होकर बारात जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना होने पर आठ लोगों को ज्यादा चोटे आई है। जिसमें बृजवासी पिता लोटन कोल (32) निवासी अकौरी, पप्पू पिता लक्षनधारी (22) निवासी सतपहरी, ओम सिंह पिता विमलेश सिंह (24) निवासी अकौरी, प्रेमलाल पिता अर्जुन (37) निवासी सतपहरी, राजकुमार पिता अर्जुन (32) निवासी सतपहरी, जवाहिर पिता बृजवासी (50) निवासी अकौरी, रामचरित पिता तिलकधारी (27) निवासी सतपहरी, प्रेमलाल पिता परदेश (80) निवासी सतपहरी शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना से बाल-बाल बचे यात्री।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *