Headlines

आईपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंडियन पब्लिक हाई स्कूल पोड़ी सेमरिया में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

आईपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंडियन पब्लिक हाई स्कूल पोड़ी सेमरिया में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

पोड़ी सेमरिया। इंडियन पब्लिक हाई स्कूल, पोड़ी सेमरिया में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजेश तिवारी रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती शशिकला तिवारी ने की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव सिंह चौहान, प्रधानाध्यापिका जानवी गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती सुरभि पांडे सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने सहपाठियों और शिक्षकों के प्रति भावनाएं व्यक्त कीं। नृत्य, संगीत और अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजेश तिवारी एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिए और मेहनत व लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की।

पत्रकार/ कुबेर तोमर /खबरो के लिए जुड़े रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *