बढ़ौरा शिव मंदिर में फगुआ गीतों के साथ ग्रामवासियों ने मनाई होली
सीधी। बढ़ौरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ग्रामवासियों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ को फगुआ गीत समर्पित कर होली का पर्व मनाया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच भक्तों ने उत्साहपूर्वक फगुआ गाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विशेष पूजन-अर्चन किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भी विशेष भागीदारी रही।
ग्रामवासियों के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें भोलेनाथ को फगुआ सुनाकर होली उत्सव की शुरुआत की जाती है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को सहेजना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं का विशेष योगदान रहा।
सीधी से कुबेर तोमर