न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में 33वाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न
87 मरीजों का परीक्षण,7 मोतियाबिंद मरीज चित्रकूट निःशुल्क ऑपरेशन हेतु रवाना
सीधी 10 अप्रैल 2025 चाणक्य टाइम सीधी कुबेर तोमर
हनुमानगढ़। न्यायाधीश ऋषि तिवारी की पुण्यस्मृति में 10 अप्रैल 2025 को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम, बड़ा बांध, हनुमानगढ़ में 33वें निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं ज़रूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं से राहत प्रदान करना था
।
इस अवसर पर पूर्व में ऑपरेशन कराए गए मरीजों का फॉलोअप चेकअप भी किया गया तथा उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा संचालित यह सेवा शिविर असहायों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। ऑपरेशन के बाद मरीजों के चेहरों पर लौटती रोशनी की चमक उनके जीवन में नए उजाले का संकेत दे रही थी।
शिविर में कुल 87 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 7 गंभीर मोतियाबिंद रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया। सभी मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार निःशुल्क आई ड्रॉप्स वितरित की गईं।
शिविर में आए सभी आगंतुकों और मरीजों को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के सेवादारों द्वारा फल, बिस्किट तथा जलपान कराया गया। चित्रकूट रवाना किए गए मरीजों को भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए।
ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार ने सभी रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।
अगर चाहें तो इसे किसी खास अखबार के फॉर्मेट या शैली में भी ढाल सकता हूँ।