दो वरिष्ठ डॉक्टरों की लड़ाई का मामला निंदनीय : राजू सत्ता एवं विपक्ष के नेता नहीं कर रहे पहल, कैसे सुधरे अस्पताल की अव्यवस्था?
सीधी।जिला चिकित्सालय इन दिनों दो डॉक्टरों के बीच का अखाड़ा बन गया है। उक्त बाते मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय सिंह राजू ने कहीं हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान सिविल सर्जन एवं पूर्व सिविल सर्जन के बीच चल रही लड़ाई के कारण अस्पताल की पूरी व्यवस्था लडख़ड़ाती दिख रही है। हालात तो यह हो गए हैं कि हाथापाई एवं रजिस्टर छुडाने जैसी वारदाते भी सुनने को मिल रही हैं। पूरे मामले में कौन दोषी हैं यह तो जांच का विषय है लेकिन इस मामले में कही न कहीं जिम्मेदार अधिकारियों पर पहल करने की जरूरत होनी चाहिए अन्यथा अस्पताल की व्यवस्था पटरी से बाहर हो जाएगी। मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय सिंह राजू ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर जिम्मेदार होते हैं, वे रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं उनके द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं हो रही है। अब जिला चिकित्सालय राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी पहल नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था पर भारी व्यवधान भी देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मरीजों के साथ अन्याय हो रहा है, कौन दोषी हैं, कौन निर्दोष है इस पर जांच करने के लिए कोई तैयार नहंी हैं। उन्होने कहा कि इस मामले में न तो सत्ता और न ही विपक्ष नेता कोई बोलने को तैयार नहंी हैं। ऐसे में अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार होना मुश्किल है। इस मामले में जल्द से जल्द पहल करने की जरूरत है अन्यथा अस्पताल में आने वाले मरीजों का समुचित उपचार संभव नहीं है। उन्होने कहा कि कहा कि अगर जिला अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।