*हसामूहिक बालात्कारकि शिकार हुई 13 साल की किशोरी*घटना की मास्टरमाइंड रही चचेरी बहन जहां नदी पार हुआ बालात्कार।-
पांच आरोपियों द्वारा दिया गया वारदात को अंजाम, चार आरोपी नाबालिक,एक बालिक
द चाणक्य टाइम्स सीधी। जिले में फिर एक किशोरी के साथ सामूहिक बालात्कार का मामला सामने आया है। विगत एक माह में इस तरह आठ साल तो कुछ दिन पूर्व पांच वर्ष की मासूम के साथ बालात्कार की वारदात सामने आ चुकी है। इस वारदात में पीडि़ता की चचेरी बहन पहले से प्लान तैयार कर बालात्कार में सहयोगी बनी। यह घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत एक गांव में घटित हुई। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना ३१ मई की दोपहर करीब ०२ बजे की है।
बताया गया कि १३ वर्षीय पीडि़ता जो कक्षा आठवीं की पढ़ाई करती है, उसकी मां पीडि़ता के बुआ के घर गई हुई थी। पीडि़ता की चचेरी बहन के द्वारा दोपहर साथ में वाथरूम चलने के लिए कहा गया, जिसे लेकर वह घर के नजदीक बह रही नदी के पार पहुंच गई, जहां पहले से चार लड़के खड़े थे, जिन्हें देखकर पीडि़ता भागने लगी, तब सभी ने उसे पकड़ लिया, झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से बालात्कार किए। पीडि़ता ने बताया कि तीन लड़के ही बालात्कार किए,एक मुझे पकड़ने में उनकी सहायता कर रहा था।
*बनाया गया वीडियो-*
न केवल बालात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया, बल्कि आरोपियों में शामिल एक लड़के द्वारा पूरे घटना की वीडियो भी बनाता रहा। घटना के बाद धमकी दी गई कि यदि किसी को बताई तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, जिससे तुम्हारी बेइज्जती होगी।
*मां के वापस आने पर पहुंची कोतवाली-*
पीडि़ता घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी, चाची द्वारा मां के आने की बात कही। २ जून को जब मां रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौटी तब उसे जानकारी दी गई। जिस पर पीडि़ता को लेकर मां कोतवाली पहुंच गई। जहां मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा ३७६(२)(एच), ३७६(डीए), १२० बी, पाक्सो एक्ट की धारा ५जी/६ के तहत अपराध घटना में शामिल सभी पांचो के खिलाफ पंजीवद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है-*
बालात्कार की इस घटना को अंजाम देने सहित सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार आरोपी नाबालिक है वही एक बालिक है।नाबालिक आरोपियों को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा वही बालिक को पड़रा जेल मे दाखिल कराया जाएगा।
अंजुलता पटले
ए एस पी सीधी