Headlines

______एस आई टी महाविद्यालय सीधी में वृक्षों के महत्व पर छात्र एवं छात्राओं को दी गई वृहद जानकारी _________________________

 

 

एस आई टी कॉलेज सीधी, एवं एस आई टी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा, आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में बृहद वृक्ष रोपण किया गया ।

जमोड़ी स्थित महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 75 पौधरोपण किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्दमोहन गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन श्री रामशरण गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री भोला प्रसाद गुप्ता संस्था के संचालक श्री दीपक गुप्ता जी मुख्य रूप से बृहद वृक्ष रोपण कार्यक्रम में रहे

 

और इन्होंने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों को वृक्ष का अपने जीवन पर्यावरण एवं समाज पर क्या प्रभाव है इसकी महता को बताया संस्था के संचालक श्री दीपक गुप्ता जी ने सभी छात्रों एवं प्राध्यापको से कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष जरूर लगाने चाहिए और उनकी सेवा भी करनी चाहिए ।

 

 

वरिष्ठ विकाश अधिकारी श्री अभिषेक सिंह गहरवार जी के द्वारा महाविद्यालय के सभी स्टाफ एवं छात्रों को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस आई टी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रभारी प्राचार्य श्री राजभान जायसवाल महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री रावेंद्र पाण्डेय, परीक्षा विभाग से रजनीश द्विवेदी एस आई टी कॉलेज एन एस एस प्रभारी श्री विष्णुदत्त त्रिपाठी श्री संदीप सिंह चौहान श्री जय सिंह श्री आशीष सिंह श्री रामसुजान श्री शिवेंद्र सिंह श्री पुष्कल पटेल श्रीमती अलका मिश्रा श्रीमती कनकलता पटेल कु. कीर्ति शर्मा कु. वर्षा पांडे मुख्यरूप से मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट- के. के. विश्वकर्मा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *