बिजली कटौती से परेशान किसान भाजपा विकास यात्रा में मस्त – देवेन्द्र सिंह दादू
द चाणक्य टाइम्स सीधी।दिनांक 11 सितंबर 2023 को सीधी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ‘दादू’ एवं युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं भारी भरकम भीड़ के साथ गुल होती बिजली एवं जले हुए ट्रांसफार्मर से परेशान जनता के हित के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए अधीक्षण अभियंता (संचा./संघा.)एमपी पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी के नाम ज्ञापन सौंपा एवं इसके उपरांत युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनता बिजली की समस्याओं को लेकर के जहां एक ओर त्राहि त्राहि कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा अपनी विकास यात्रा में मस्त है और अपनी झूठी तारीफों के पुल बांधकर अपनी पीठ थपथपा रही है साथ ही साथ युवा कांग्रेस ने आगाह किया के अभी महज ज्ञापन तक ही हम सीमित है अगर प्रशासन द्वारा जले हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर, कटी फटी केबल,लो वोल्टेज आदि फैली अव्यवस्था के खिलाफ अगर हमारी जल्द ही सुनवाई न हुई तो अतिशीघ्र अहंकार में डूबी भाजपा और उनके बिगड़े प्रशासनिक अधिकारियों को एक भारी भरकम जन आक्रोश का सामना करना पड़ेगा
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर देवेन्द्र सिंह दादू अध्यक्ष युवा कांग्रेस सीधी,दीपक मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस, रतनीश सोनी नगर अध्यक्ष, शारतेन्दु तिवारी,राजबहादुर विश्वकर्मा ,राज सिंह जनकपुर, संगम सिंह चौहान ,राहुल सिंह चौहान, शिवम सिंह चन्देल , नीलेश पाण्डेय ,भूपेन्द्र सिंह उपनी ,अखिलेश सिंह चन्देल, यथार्थ कामदार ,दादू भाई (धौहनी),राजकुमार सिंह दादू , अनुज कुशवाहा, सुभान कोल, दिनेश कोल ,बुद्धसेन कोल, पंकज शुक्ला ,दिलीप सिंह पटेहरा, वसीम खान, बेमि भाई ,अंकित तिवारी, प्रधान सिंह चौहान करगिल ,जय सिंह करगिल ,रामप्रताप सिंह (पोखरा) संजय सिंह (पोडी), बाबादीन सिंह (पोड़ी) ,सतीश गुप्ता सरखनिया,लखपति सिंह,जतिन तिवारी,आशीष सोनी ने अपनी सक्रिय उपस्थित दर्ज कराई।