मध्य प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रीती पाठक और विश्वामित्र पाठक को प्रचंड मतों से विजई बनाएं — कैलाश विजयवर्गीय
सनातन को नष्ट करने का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस की, जिले की चारों विधानसभा में करें जमानत जप्त — कैलाश
भाजपा प्रत्याशी ने मांगा विजय श्री का आशीर्वाद
द चाणक्य टाइम्स सीधी। भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजय बनाएं क्योंकि मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश और भारत को विश्व गुरु बनाना है। गरीबों की जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू ढंग से चलती रहे, प्रदेश में विकास की अलख जगती रहे और सनातन को नष्ट करने का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष के सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त करें।
उक्त आशय के उद्गार भारतीय जनता पार्टी के सीधी विधानसभा के प्रत्याशी और सासंद श्रीमती रीती पाठक और सिहावल विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक के जन समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नामांकन दाखिल करने के पूर्व कहीं।
भाजपा है तो रामराज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षियों के गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भारत की पहचान सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से है, किंतु कांग्रेस और उनके सहयोगी गठबंधनों ने राम की अस्तित्व को नकारा था। किंतु भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने भव्य राम मंदिर 22 जनवरी को जनता जनार्दन के लिए लोकार्पित होगा। कांग्रेस पहले कहा करती थी राम मंदिर बनाएंगे, किंतु तारीख नहीं बताएंगे, किंतु आज मैं कांग्रेसी और संपूर्ण विपक्षियों को तारीख बताने के साथ-साथ निमंत्रित भी कर रहा हूं कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का दर्शन करें और अपने पाप को धोए।
महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जो राम का नहीं हुआ, वह आपका नहीं हो सकता है। जनता एक-एक वोट से कांग्रेसियों और सहित संपूर्ण विपक्ष को जवाब देगी।
भाजपा सरकार जन कल्याण को समर्पित
भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। एक चाय बेचने वाला बेटा, आज देश का प्रधानमंत्री बना है। वह गरीबी में जियां है और गरीबों के दुख दर्द को अच्छे से जानता है। इसलिए हर मां को उज्जवला गैस के तहत गैस चूल्हा, 5 लाख का बीमारी के इलाज के लिए लिए आयुष्मान कार्ड, गरीब कन्याओं के लिए कन्यादान योजना, गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदान की है। 80 करोड़ से अधिक लोगों के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था की है। 44 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया है। 4 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना दी है। मध्य प्रदेश में 7 लाख से अधिक बहनों को 55000 प्रति व्यक्ति कन्या विवाह योजना के लिए दिया है। 82 लाख से अधिक बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन दिया है। जन धन योजना के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते खोले गए। कोरोना काल में जब बड़े-बड़े वैश्विक देश घुटनों के बल खड़े हो गए थे, तब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन की योजना के माध्यम से बहनों को सीधे खाते में पैसे भेजे। निशुल्क कोविड टीकाकरण देश के 140 करोड लोगों को लगवाएं। 160 से अधिक विदेशों को भी कोरोना वेक्सिनेशन निशुल्क कराया । 80 लाख से अधिक किसानों को 25000 करोड़ से अधिक की किसान सम्मन निधि दी। जो सरकार इतनी योजनाओं का लाभ दे रही हो, उस सरकार को भला कौन वोट नहीं करेगा?
भाजपा है तो विकास है
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 2003 दिग्विजय सिंह के जमाने में60000 किलोमीटर की सड़क हुआ करती थी। किंतु अब 5 लाख किलोमीटर की सड़क है । बिजली दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में 5100 मेगावाट थी, अब वह 29000 मेगावाट हो गई है ।रीवा के सोलर प्लांट से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। सिंचाई के क्षेत्र में 2003 में 768000 हेक्टेयर था जिसका रकबा बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो गया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री विजयवर्गिय ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, घोटालों और तबादलो की सरकार है।
भाजपा ने किया महिला सशक्तिकरण
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। हमने आजादी के 75 वर्ष में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण विधानसभा और लोकसभा में दिया है।
कांग्रेसी क्या जाने गरीबों का दर्द
भाजपा राष्ट्रीय महा सचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्गी राजा, उद्योगपति कमलनाथ, यह क्या जाने गरीबों का दर्द । यह तो सोने और चांदी के बर्तनों में खाना खाए हैं। और गरीबों का शोषण किए हैं। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की महाशक्ति बनाने की ओर अग्रसर है। विश्व पटल पर भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की है। रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए श्री विजय वर्गी ने कहा कि जब भारत के लोग तिरंगा हाथों में लिए निकलते थे, तो युद्ध विराम होता था। यह भारत के गौरव का विश्व मान चरित पर प्रगटीकरण है। आज दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से देख रही है।
विपक्षियों का गठजोड़ अव्यवहारिक
भाजपा महामंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष कुर्सी की राजनीति करता है। सांप- नेवला ,कुत्ता- बिल्ली, शेर – बकरी जैसे एक दूसरे के घोर विरोधी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से आज एक मंच पर खड़े हैं। जैसे ही इन्हें अवसर मिलेगा वह एक दूसरे को डस लेंगे। गरीब जनता का शोषण करते हुए भारत को गर्त में ले जाने का कार्य करेंगे।
महासचिव ने की अपील
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने दोनों हाथ जोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सीधी विधानसभा की प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक और सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक के लिए दोनों हाथ जोड़कर सर झुकाते हुए प्रचंड मतों से विजई बनाने की अपील करते हुए आशीर्वाद मांगा।
आपका आशीर्वाद ही मेरी पूंजी
सीधी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी सासंद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि इन लाखों लाख जनता जनार्दन का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। एक-एक कार्यकर्ता रीती पाठक बनाकर चुनाव लड़े और प्रचंड मतों से भारतीय जनता पार्टी के कमल वली सरकार बनाएं।
गरीबों का कल्याण चलता रहे, इसलिए भाजपा को जिताऐ — विश्वामित्र
सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि जनकल्याण की सारी योजनाएं चलती रहे इसलिए आप सभी अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करें। सिहावल विधानसभा का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया है। यह विकास की अविरल धारा चलती रहे, इसलिए आप हमें अपना बहुमूल्य मत प्रदान करें।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि इसके पूर्व सीधी विधानसभा का एकत्रीकरण और कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय पूजा पर सीधी में और सिहावल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन और एकत्रीकरण स्थानीय सम्राट चौक सीधी में पार्किंग स्थल पर हजारों हजार जनता जनार्दन की उपस्थिति में ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विपक्षियों पर प्रहार किया और भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां का बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विजय श्री के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
लगे जिंदाबाद के नारे
कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, कैलाश विजयवर्गी जिंदाबाद, रीती दीदी जिंदाबाद, विश्वामित्र पाठक जिंदाबाद, देश का नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो ,जैसे गगनचुंबी नारे लगाए ।
निकली विशाल शोभा यात्रा
इसके पश्चात विशाल जुलूस के साथ स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जुलूस में 25000 से अधिक लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश मंत्री और जिला संगठन प्रभारी राजेश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू राम जी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मंगलेश्वर सिंह चौहान, यदुनाथ सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार के साथ मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधानसभा चुनाव संचालन समिति की टोली, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सुरेन्द्र मणि दुबे जिला मीडिया प्रभारी ने दी है।