आप हमें वोट करें, हम देंगे चुरहट को वैश्विक पहचान — शरदेंदु तिवारी
भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क दौरा जारी
द चाणक्य टाइम्स सीधी । भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के महामंत्री और चुरहट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक शरदेन्दु तिवारी का विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क जारी है। जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा और जनता जनार्दन का आशीर्वाद अर्जित कर रहे हैं।
शिकारगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए चुरहट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और विधायक श्री तिवारी ने जनता जनार्दन का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय है। चुरहट का विकास जितना स्थापना काल से नहीं हुआ था, उससे अधिक हमने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से कर दिखाया है।
भाजपा प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी ने कहा कि आज चुरहट की टनल प्रदेश की धरोहर है, लोगों के सेल्फी पॉइंट है। चाहे वह तहसील का विषय हो, चाहे महाविद्यालय का विषय हो, चाहे गांव-गांव में सार्वजनिक सर्व सुविधायुक्त विवाह घर हो, सामुदायिक भवन हो, चिकित्सा व्यवस्था हो, विकास के नए-नए आयाम चुरहट गढ रहा है। यह विकास की धारा अविरल रूप से बहती रहे, इसलिए मुझे आशीर्वाद प्रदान करते हुए आगामी 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल वाली बटन को जोर से दबाऐ ।इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारतीय उत्साह देखा गया । उपस्थित जन समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी और शरदेन्दु तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, उर्मिला साकेत, मंडल के पदाधिकारी, सरपंच, उप सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो की संख्या में आम जन उपस्थित रहे। कुत्ते जानकारी सुरेन्द्र मणि दुबे जिला मीडिया प्रभारी ने दी है।