चुरहट विधानसभा में एक भी व्यक्ति नहीं रहेगा बिना पक्का मकान के — शरदेन्दु तिवारी
कांग्रेस ने चुरहट के विकास को रोका, गिनाऐ जनकल्याणकारी कार्य
चुरहट भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी
द चाणक्य टाइम्स सीधी । भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के महामंत्री एवं चुरहट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक शरदेन्दु तिवारी का लगातार चुनाव के दौरान जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सिलसिला जारी है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र पटेहरा में संबोधित करते हुए चुरहट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक शरदेन्दु तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार इतनी निकम्मी और एहसान फरामोश सरकार थी कि शिवराज सरकार द्वारा चालू की गई योजना, कन्या विवाह योजना में मिलने वाली 49000 की सहायता राशि और कन्या विवाह योजना बंद करने का महा पाप किया था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने केवल कन्या विवाह योजना ही बंद नहीं की बल्कि, छात्रों को मिलने वाला लैपटॉप, साइकिल, स्कूटी, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, सड़क आदि योजनाओं को ठंडे बस्ती में डाल दिया था। किंतु 15 महीने के संक्रमण काल के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के पश्चात प्रदेश की जनता ने चैन की सांस ली। हमारी सरकार ने पुनः कन्यादान योजना के लिए राशि जारी की, 12 वीं पास मेधावी छात्रों को 25000 रूपये लैपटॉप के लिए दिए, छात्राओं को साइकिल दी, स्कूटी दी, स्व सहायता समूह की बहनों को स्कूटी दिया। प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ लाडली बहन आवास भी देने की योजना है। हमारा लक्ष्य होगा कि आगामी दिनों में चुरहट विधानसभा में एक भी मकान कच्चा ना रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए दिल खोलकर काम किया। रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, संविदा कर्मी आदि के वेतन दुगने से भी अधिक कर दिए।
हमने सड़कों का बिछाया जाल
सड़कों का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री तिवारी ने कहा कि हमने सड़कों के लिए 20 करोड रुपए दिए, सीएम राइस स्कूल के लिए 32 करोड़, 1300 करोड रुपए नल जल योजना के लिए, चंद्रेह मनकीसर मार्ग के लिए 1600 करोड़, कपूरी से सजवानी, लहिया से सीतापुर मार्ग के लिए 2500 करोड रुपए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैं लेकर आया हूं।
भाजपा प्रत्याशी चुरहट विधायक श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो योजनाएं बंद करने का काम करती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी पुरानी योजनाओं को और दृढ़ता के साथ लागू करती है और उसमें नए-नए आयाम स्थापित करती है।
शिव शक्ति यात्रा का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री तिवारी ने कहा कि शिव शक्ति यात्रा के दौरान हजारों हजार प्रकरण गरीब जनता के हमने निपटाए थे। इस दौरान 7000 पात्र लोगों को गरीबी रेखा में नाम भी जुड़े थे, जिनके नाम कमलनाथ सरकार ने कटवा दिए थे।
भाजपा ने लिया जीवन स्तर उठाने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में दोनों हाथ जोड़कर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शरदेन्दु तिवारी ने जनता जनार्दन से अपील की, भाजपा ने आपके जीवन स्तर उठाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को आप सभी लोग कमल के चिन्ह वाली बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें, जिससे क्षेत्र में शांति, अमन और विकास की गंगा बहती रहे और सामंतवादी ताकतों को समाप्त करें।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि इसके पश्चात ग्राम पंचायत घुघुटा, झाला, डिठौरा, कुटिया पवाई, मढा, तितिरा शुक्लान साहित्य अनेक गांवों में जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, रजनीश शुक्ला, मंडल के पदाधिकारी, जनपद सदस्य, पंच, सरपंच, उप सरपंच सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने दी है