कांग्रेस सत्ता में आई तो, लाडली बहना सहित गरीब कल्याण की सभी योजनाएं कर देगी बंद –रीती पाठक
भाजपा प्रत्याशी का लगातार 34 दिनों से जनसंपर्क जारी
द चाणक्य टाइम्स सीधी । सीधी विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलनाथ का वीडियो अवश्य देखा होगा, जिसमें कमलनाथ बड़ी दिलेरी से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो, हम लाडली बहन योजना को बंद कर देंगे।
भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता तुम्हें इस लायक ही नहीं रखेगी, प्रदेश की लाडली बहनों का हक छीन सको।
कांग्रेस ने केवल गरीबों को बनाया वोट बैंक
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने जोर देकर आक्रामक अंदाज में कहा कि सीधी जिले की जनता बहुत होशियार और समझदार है। ऐसे घोटालेबाजों को कभी भी सत्ता की चाबी नहीं सौपेगी। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह केवल गरीबों को बोट बैंक के लिए उपयोग करती थी। कभी उत्थान नहीं सोचा। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में मध्य प्रदेश में साढे पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि विपक्षियों से सावधान रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाली बटन को ही आगामी 17 नवंबर को दबाना है। जिससे बहनों का सम्मान सुरक्षित रहे, किसानों को किसान सम्मान निधि, विद्यार्थियों को मेधावी छात्र सम्मान, दलितो, शोषितो, वंचितों को आवास, गैस, छात्रवृत्ति, सहायता राशि, बिजली, पानी मिलता रहे। इस दौरान जनता जनार्दन ने रीती पाठक और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।
भाजपा प्रत्याशी ने की विनम्र अपील
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि अभी तक में आठ विधानसभा क्षेत्र में दौड़ा करती थी, किंतु अब मैं विधायक बनकर आप सभी की और अधिक सेवा करूंगी, इसलिए आप सभी से दोनों हाथ जोड़कर विनती है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाली बटन दबाकर मुझे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अमूल्य मत प्रदान करें।
महिलाओं की उमण रही जबरदस्त भीड
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक के लगातार 34 वें दिन के जनसंपर्क में महिलाओं, लाडली बहनों और लाडली लक्ष्मी की जबरदस्त भीड़ उमर रही है और रीती पाठक को भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 के पश्चात सोनाखान, रामपुर, हाथीखाण, पटेहरा कला, पाडरी, सेमरहिया और तेगवा में संपर्क करते हुए नुक्कड़ सभा की और जनता जनार्दन का समर्थन मांगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, नगर मंडल अध्यक्ष मुनिराज विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम सोनी, सुरेश सिंह, पार्षद आनंद परियानी, जिला कार्यालय सह मंत्री अजीत पाण्डेय, डॉ सत्येंद्र उपाध्याय, अधिवक्ता संघ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, पंकज पाण्डेय, नीशा सिंह, नर्मदा सिंह, श्याम लाल राठौर, डॉ मनोज परिहार, डॉ विशाल बाधवानी जी, हरिनाथ सिंह, महेंद्र यादव, सुनील सिंह, आरती सिंह, जगमोहन , गणेश साहू, बृजभान साहू, हीरालाल कोरी, संगीता सिंह , सुनील पाण्डेय , प्रभात कुशवाहा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सुरेन्द्र मणि दुबे जिला मीडिया प्रभारी ने दी है।