कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान का सतत जनसंपर्क जारी कांग्रेस सरकार बनते ही मिलेगी मुफ्त बिजली और किसानों का कर्जा माफ होगा:-ज्ञान सिंह
द चाणक्य टाइम्स सीधी। विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने उपनी जमुनिहा कला बमुरी कोचिटा डाड़ी कोल्हूआ खोहा छुहिया सारो सहित विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर जनता जनार्दन से संवाद कर बिजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए कहा कि सीधी जिले का विकास भाजपा की सरकार में अवरुद्ध हो गया शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जिले में कोई विकास नहीं हुआ अच्छे स्कूल कॉलेज शिक्षा के लिए जिले में नहीं खोले गए स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हैं छोटी-छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए लोगों को दूर शहरों में जाना पड़ता है जिले में उद्योगधंधे न होने की वजह से रोजगार के लिए यहां का युवा पलायन करने को मजबूर है भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ शोषण करने का काम किया है जिले के विकास में उनका कोई योगदान नहीं रहा कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता में पहले स्थान पर रहेंगे युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए जिले में उद्योग की स्थापना करने की मेरी प्राथमिकता होगी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीधी जिला अग्रणी जिला बने इस सोच के साथ आपने मुझे मौका दिया तो मैं काम करूंगा उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफी शुरू हो जाएगी हर स्कूल जाने वाले बच्चों को ₹1500 महीने हर महिला को ₹1500 महीने गैस सिलेंडर ₹500 का जातिगत जनगणना सहित बहुत से घोषणाएं वचन पक्ष के माध्यम से कांग्रेस ने की है जिन्हें पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी कृत संकल्पित है पिछले चुनाव में आप सब ने कांग्रेस को मौका देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी लेकिन भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस की जनहित हितैषी सरकार को गिरा दिया इस चुनाव में आप सबको भाजपा के षड्यंत्र के खिलाफ जवाब देना होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दें आगामी 17 नवंबर को हाथ के पंजे के सामने वाली बटन दबाकर अपने भविष्य के चुनाव में मतदान कर कांग्रेस को विजई बनाएं।