बास बल्ली के सहारे कंधे पर उठाकर के ले जाना पड़ा शव आदिवासी परिवार को 7 किलोमीटर दूर।
सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठकुरदेवा में 18 वर्षीय युवती पोले कोल पिता हनुमान कोल ग्राम पंचायत नौगवा ग्राम ठकुरदेवा घर से दूर सौच के लिए गई हुई थी।
पिता ने बताया कि काफी समय हो गए जब नहीं लौटी तो खेत तरफ पता तलाश की गई जहां
खेत में बने हुए कुएं में देखी गई जिसकी पूरी जानकारी पुलिस चौकी सेमरिया को दी गई जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सेमरिया मर्चूरी भवन भेज दिया गया परिजनों के काफी प्रयास के बाद शव बाहन ना मिलने से परिजनों ने सरकार की व्यवस्थाओं को कोसते हुए बांस बल्ली के सहारे 7 किलोमीटर तक घर के लिए अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।