Headlines

विधानसभा क्षेत्र धौहनी से श्री कुंवर सिंह टेकाम निर्वाचित घोषित

विधानसभा क्षेत्र धौहनी से श्री कुंवर सिंह टेकाम निर्वाचित घोषित

सीधी 04 दिसम्बर 2023

द चाणक्य टाइम्स सीधी। विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन सीधी में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र धौहनी के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सिंह टेकाम निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री टेकाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल काॅग्रेस के कमलेश सिंह को 3321 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री टेकाम को कुल 82063 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 78742 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर आर.पी. त्रिपाठी ने निर्वाचित श्री टेकाम को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सत्यवान सिंह मान(एचसीएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपस्थित रहे।

इसके साथ ही लालदेव सिंह कुशराम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 11724, प्रज्ञा सिंह जन अधिकार पार्टी को 2065, राम सिंह पिंता करन सिंह निर्दलीय को 1783, मूलनिवासी हीरालाल टांड़िया पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को 1174, प्रेमलाल बैगा निर्दलीय को 1124, राजू प्रसाद पनिका भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 1123, विश्वनाथ सिंह मरकाम समाजवादी पार्टी को 841, बंशगोपाल सिंह निर्दलीय को 820, नीता कोल निर्दलीय को 629, सविता विश्वनाथ सिंह मरकाम आपका गणतंत्र पार्टी को 359 मत प्राप्त हुये है जबकि नोटा में 3459 मत डाले गये हैं।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *