कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया
सीधी 04 दिसम्बर 2023
द चाणक्य टाइम्स सीधी। जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं सौंपे गये उत्तर दायित्व के ठीक से निर्वहन के कारण मतगणना निर्विघ्न संपन्न हुई। कलेक्टर ने मतगणना के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात सभी पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतगणना के लिए तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों तथा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।