Headlines

टीपी दस्तावेज के बिना चल रहे बेखौफ हाई स्पीड ओवरलोड ट्रक वाहन से आने जाने वाले यात्रियों सहित आम लोगों को करना रहा परेशानियों का सामना हो सकता है कभी बड़ा हादसा।

इत्तेफाक से एसडीएम हनुमान की पड़ी इन गाड़ियों पर नजर जांच के दौरान टीपी सहित बाहन के अन्य दस्तावेज भी रहे नदारत।

द चाणक्य टाइम्स मऊगंज। मऊगंज जिले के दक्षिणी छोर हररई प्रताप सिंह एवं दामोदर गढ़ में लगी भारी मात्रा में स्टोन क्रशर में चलने वाले हैवी व्हीकल वाहनों में बड़ी लापरवाही एवं खनिज संपदा का अवैध रूप से परिवहन का मामला प्रकाश में आया है

बता दे की मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत दामोदरगढ़ एवं हररई प्रताप सिंह ग्राम पंचायत में भारी संख्या में स्टोन क्रशर संचालित है जो कि इन क्रेशर संचालकों के द्वारा जहां एक तरफ वन विभाग एवं राजस्व विभाग के खनिज संपदा में सेंध लगाकर रातों दिन काली कमाई कर रहे हैं 

  वहीं दूसरी ओर इन क्रेशर से लोड होकर हैवी व्हीकल ट्रक वाहन भी पूर्णता लापरवाही पूर्वक हाई स्पीड निकलते हैं जबकि उनकी लापरवाही का खामियां जा रोड में चल रहे मोटरसाइकिल पैदल एवं साइकल यात्रियों को बखूबी भुगतना पड़ रहा है इनके बहन में जहां एक तरफ ताल पत्री नहीं लगी रहती वही दूसरी और निर्धारित मापदंड को मात देते हुए बाहन की बॉडी से ऊपर डेढ़ फुट लरी लगाकर फुल ओवरलोड हाई स्पीड गाड़ियां रातों दिन दौड़ रही है।

जिससे इस तरह के भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से आए दिन बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है इन गाड़ियों से 40 MM 20 MM 30 MM के मटेरियल पूरे रोड में गिरता है ऐसे में किसी का सर फट सकता है तो किसी के बाहन का कांच टूट सकता है और कई ऐसी घटनाएं बीते दिन में हो भी चुकी है 

उनके भ्रष्टाचार की कहानी यही नहीं थामती क्रेशर इंडस्ट्री एरिया के इर्द-गिर्द बसे ग्रामीण भी इनके तानाशाही से बेहद परेशान है क्रेशर से निकलने वाले डष्ट जहां ग्रामीणों के रसोई घर तक पहुंच रहा है सोते जागते एनी टाइम धूल खा रहे हैं तो वहीं इनके माइंस खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग का पत्थर ग्रामीणों के घर आंगन पर गिर रहा है और जिसके वजह से पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है इसके पूर्व में उक्त मामले के संबंध में खबरों का प्रकाशन किया गया था लेकिन इनकी मोटी रकम की वजह से अधिकारी इतना दवे रहते हैं कि उनके तरफ मुड़कर झांक भी नहीं सके कार्यवाही की बात तो कोसों दूर है 

 ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से मौखिक एवम दूरसंचार के माध्यम से की जा चुकी है 

लेकिन अधिकारियों की  

  निष्क्रियता से ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों की बात अधिकारी तनिक भी नहीं सुन रहे हैं एक कान से सुनना और दूसरे कान से निकाल देने की बात चरितार्थ होती नजर रही है

आज इत्तेफाक से हनुमान एसडीएम की गाड़ी ददरी दामोदरगढ़ रोड से निकली और स्टोन मटेरियल से लदे ओवरलोड बहन को धर दबोचा जहां जांच के दौरान बताया गया कि बाहन में ना तो टीपी थी और ना ही बाहन के दस्तावेज थे हालांकि एसडीएम हनुमान के द्वारा बाहन को जप्त कर संबंधित कार्यालय ले जाया गया है अब देखने वाली बात यह होती है कि इस रोड से चलने वाले वाहनों की लापरवाही पर लगाम कब लगता है और क्रेशर संचालकों की मनमानी पर शिकंजा कब तक कसा जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *