Headlines

ठिठुरन भरी ठंड मेंअलाव ही रहता है ठंड की कप-कपी से बचने का सहारा लेकिन अब तक शहर में अलाब जलाने के लिए सीधी नगर पालिका लकड़ा नहीं पहुंचा रही क्या गहरी निद्रा में,नगरी प्रशासन , जय सिंह राजू

ठिठुरन भरी ठंड मेंअलाव ही रहता है ठंड की कप-कपी से बचने का सहारा लेकिन अब तक शहर में अलाब जलाने के लिए सीधी नगर पालिका लकड़ा नहीं पहुंचा रही क्या गहरी निद्रा में,नगरी प्रशासन , जय सिंह राजू

द चाणक्य टाइम्स सीधी। सीधी जिला सहित पूरे मध्य प्रदेश में इन दिनों सर्दी और ठिठुरन भरी बेतहाशा ठंड जोरों पर पडने लगी है ऐसे में लोग घर से बाहर शहर जाते हैं परंतु सूर्य अस्त से पहले ही घर लौट आते हैं
क्योंकि जैसे-जैसे ठंडी बढ़ रही है तो ठंडी से बचने के लिए चिह्नित स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था (जलाऊ लकड़ी) की जाती थी।
लेकिन क्या कारण है कि अलाव की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है
ऐसा प्रतीत होता है कि अलाब के लकड़ा का भी पैसा नगर पालिका में बैठे जिम्मेदार डकार जा रहे हैं। उक्त बातें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जयसिंह राजू ने अपने जारी विज्ञप्ति में कही है उन्होंने नगर पालिका सीएमओ शहित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि अगर अलाव की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए तो जो गरीब बेसहारा असहाय लोग शहर में घूमते रहते हैं या जिनके पास ठंडी के कपड़े की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उन्हें इस ठंडी से राहत मिलेगी और मानवता की मिसाल कायम होगी। क्योंकि जिस तरह से निरंतर ठिठुरन भरी ठंड बढ़ रही है तो उससे बचने का जिनके पास संसाधन का अभाव है उनके लिए यह व्यवस्था पूर्व से की जा रही है और कराई जाए यही नितांत आवश्यक है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *