Headlines

नेशनल हाईवे एनएच-39 का मुख्य मार्ग देवसर-जियावन से हटकर तहसील बहरी बाजार एवं वरगवां बाजार जैसे हो बाईपास का निर्माण

नेशनल हाईवे एनएच-39 का मुख्य मार्ग देवसर-जियावन से हटकर तहसील बहरी बाजार एवं वरगवां बाजार जैसे हो बाईपास का निर्माण, इंजीं.विवेक सोनी

द चाणक्य टाइम्स /देवसर/सीधी/सिगरौली आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं लोकसभा क्षेत्र सीधी सिंगरौली के जॉइंट सेक्रेटरी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सीधी इंजीनियर विवेक सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे NH-39, का कार्य लगभग 13 वर्षों से निर्माणाधीन है। जिसमें NH-39 सीधी-सिंगरौली की रोड सीधी-बहरी-देवसर-वरगवां होते हुए निकल रही है। जिसमें देवसर-जियावन बाजार में काफी भीड़भा होने की वजह से आए दिन एक्सीडेंट जैसे घटनाएं होती रहती हैं और लोगों के घरों का चिराग बुझता चला जा रहा है। एवं मुख्यालय देवसर में बहुत सारी स्कूल एवं कॉलेज भी स्थिर एवं संचालित है। जिसमें भारी वाहन चलने की वजह से छात्र-छात्राओं की भी मौत एक्सीडेंट की वजह से होती रहती है। नेशनल हाईवे होने की वजह से एवं सिंगरौली जिला औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भारी-भारी लोड वाहन चलते रहते हैं। एवं क्षेत्र की मुख्य बाजार देवसर होने की वजह से काफी लोग बाजार में एकत्रित रहते हैं और भीड़भाल का माहौल रहता है जिसको देखते हुए जिस प्रकार से नेशनल हाईवे NH-39 सीधी सिंगरौली के वहरी क्षेत्र में बाजार को छोड़कर के मुख्य मार्ग से अलग वाइपास नेशनल हाईवे NH-39, का निर्माण कराया गया है। एवं बरगवां बाजार को छोड़कर के भी नेशनल हाईवे NH-39 का निर्माण वाईपास कराया गया है। इस प्रकार से बहरी एवं वरगवां बाजार की तर्ज पर देवसर जियावन में भी नेशनल हाईवे बाजार से हटकर के बाईपास का निर्माण करा दिया जाए जिससे कि यह जो घटनाएं लगातार घटित होती चली आ रही हैं उस पर विराम लगे और लोग अमन-चैन के अनुसार अपना जीवन यापन कर सकें। अभी हाल ही में बल्कर के चपेट में आकर बाइक सवार ,एक महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत देवसर-जियावन में लगातार होती रहती है।


श्री सोनी ने निवेदन किया है कि सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे NH-39 में जिस प्रकार से बहरी एवं वरगवां में मुख्य बाजार से हटकर बाईपास होते हुए नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है इसी प्रकार से देवसर-जियावन बाजार से हटकर के नेशनल हाईवे NH-39 बाईपास का निर्माण कराया जाए। जो की जनता के लिए एवं स्कूल एवं कालेज में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं तथा लोगों के हित में काफी अच्छा होगा।

उक्त जानकारी इंजीं.विवेक सोनी
जॉइंट सेक्रेटरी लोकसभा क्षेत्र सीधी आम आदमी पार्टी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सीधी मध्य प्रदेश ने दी है

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *