सीधी में थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने दिया 10 लाख रुपए की ज्वेलर्स की दुकान से चोरी को अंजाम, CCTV का DVR ले उड़े चोर।
द चाणक टाइम्स न्यूज़ सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया सिहावल मार्ग में संचालित कृष्णा ज्वेलर्स में बीती गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों का सामान चोरी कर पुलिस की नाक के नीचे बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
कृष्णा ज्वेलर्स अमिलिया के संचालक विनोद सोनी ने बताया कि बीती रात लगभग तीन साढे तीन के आसपास उनके घर पर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के सोना चांदी से बना आभूषण चोरी कर लिया गया CCTV कैमरे का DVR तक चोरों ने पार कर दिया।कमरे में सो रहे थे। अचानक टॉर्च की रोशनी देखने पर शंका हुई और जब तक घर के सभी परिजन इकट्ठा हुए तब तक चोर फरार हो चुके थे। जिसकी सूचना तत्काल हंड्रेड डायल पुलिस को दी गई और आसपास के गांव पर रात में ही पीड़ित ने कार से भ्रमण किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला। जिस हथियार से सटर तोड़ा गया था वह दुकान के अंदर मिला। लगभग 10 लाख के आसपास की चोरी का अनुमान है। इससे पहले भी एक बार हो चुकी चोरी कृष्णा ज्वेलर्स संचालक विनोद सोनी द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के समय भी उसके दुकान पर एक बार चोरी हो चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।
अमिलिया थाने से 300 मीटर की दूरी पर हुई चोर
पुलिस के नाक के नीचे इस कदर बेखौफ होकर बड़ी चोरियों को चोर अंजाम दे रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि उनमें पुलिस का किसी प्रकार का खौफ नहीं है वहीं पुलिस की रात के गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि यदि थाना से महज 300 मीटर की परिधि में चोर बेखौफ होकर इतनी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में क्या हाल होता होगा फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।