द चाणक्य टाइम्स सीधी। भारत के अन्य राज्यों सहित मध्य प्रदेश में भी सीत लहर एवं ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे कहर विगत लगभग10, 11 दिनों से जारी है
बता दे की मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने मीडियाप्रकृति से बरप रही फसलों पर जहरीले ओले एवं ठिठुरन भरी वेतहसा ठंड से चना, अलसी, मसूर, सरसों जैसी फसलों को हुई है भारी क्षति किसानों की बढी मुश्किल: जय सिंह राजू, से बातचीत में कहे कि
प्रकृति से बरप रही फसलों पर जहरीले ओले एवं ठिठुरन भरी वेतहसा ठंड से चना, अलसी, मसूर, सरसों जैसी फसलों को हुई है भारी क्षति किसानों की बढी मुश्किल: जय सिंह राजूस तरह से वर्तमान में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित विंध्य क्षेत्र का सीधी सिंगरौली कोहरे और शीतलहर भयंकर रूप सेप्रकृति से बरप रही फसलों पर जहरीले ओले एवं ठिठुरन भरी वेतहसा ठंड से चना, अलसी, मसूर, सरसों जैसी फसलों को हुई है भारी क्षति किसानों की बढी मुश्किल: जय सिंह राजू चल रही है ऐसे में जहां एक और चना अलसी मसूर सरसों अरहर की फसले ज्यादा तबाह हुई है ऐसे में कर्ज लेकर किसान बोनी किया है

इस आपत्ति की घड़ी में सरकार किसानों क उचित मुआवजा राशि सर्वे करा कर दे।
वही इस कहर से आम लोग भी नहीं बच पा रहे हैं।
बता दे कि श्री सिंह ने आगे कहे की किसनो की सब्जी नष्ट होने के कारण मंडी में पर्याप्त सब्जियां नहीं पहुंच पा रही है
जिस कारण से सब्जी बाजार में तेजी हुई है और आम लोगों को भी सब्जी के बिना जायका का टेस्ट नहीं ले पा रहे हैं।
वही कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण जर्जर लोग और मवेशी भी दम तोड़ते नजर आ रहे हैं ऑफिस दफ्तर बिजनेस में जाने वाले लोग भी ठिठुरन भरी बेतहाशा ठंड के कारण सही समय पर अपने संस्थान में नहीं पहुंच पा रहे हैं।
श्री सिंह ने आगे कहे है कि किसानों की पूरी मेहनत पर प्रकृति की मार पड़ रही है। जिसके चलते किसानों में काफी मायूशी बनी हुई है। कई किसान तो कर्ज लेकर फसलों की बोनी किए हुए हैं। मौसम की मार के चलते उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो रही है। ऐसे में सरकार सही समय पर पीडि़त किसानों को मुआवजा वितरण नहीं कराया तो किसानों के हक के लिए हमें आगे कदम बढ़ाते हुए धरना प्रदर्शन अनशन आंदोलन चाहे जो भी करना पड़े मुझे विवस में होना पड़ेगा।
-
Pushpendra Kumar Vishwakarma, EDITOR-IN-CHIEF THECHANAKYATIMES, Near Upani upani distik Sidhi- 486661 (MP): +91- 99810 35098 E-Mail ,Pushpendraupani1987@gmail.com
View all posts