संपादक पुष्पेंद्र विश्वकर्मा।
बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जनपद मझौली क्षेत्र से है जहां ग्राम पंचायत नदहा में चल रहा ढिबरी निर्माण कार्य जो मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है
मनरेगा जैसी योजना में मशीनों से कार्य कराने का कहीं भी प्रावधान नहीं है यह योजना गरीब पीड़ित मजदूरों के लिए है ताकि ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा के कार्य में गरीबों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो
लेकिन ग्राम पंचायत में बैठे भ्रष्ट सरपंच व सचिव मुख्यमंत्री की मंशा में पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत नदहा ग्राम सोनबरसा में चल रहे मनरेगा के तहत ढेबरी निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा है
हालांकि ग्राम पंचायत नदहा के ग्राम सोनबरसा मे ढेबरी का निर्माण चल रहा है जो कि सेहरा नदी के किनारे बनाई जा रही है ढिबरी मनरेगा कार्य की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां
जो जेसीबी से कार्य किया जा रहा है
चलती हुई तस्वीर में आप देख सकेंगे कि मौके पर एक भी लेबर नहीं है ट्रैक्टर और जेसीबी से कार्य किया जा रहा है बगल में सेहरा नदी है उसी के किनारे ढेबरी का कार्य किया जा रहा है जहा पानी की जरूरत गांव वालों को है वहां निर्माण कार्य नहीं हो रहा है
जहां पानी बह रहा है वहा ढेबरी बनाना कितना उचित है यह बात अब तस्वीर को देखकर कयास लगा सकते है वही ग्रामीण का आरोप है ढेबरी गांव के बीच में बनाना था जोकि नदी के किनारे बनाई जा रही है जहां पहले से ही पानी बह रहा है
अगर देखा जाए तो यही निर्माण कार्य यदि मजदूरों से कराए जाए तो वनांचल क्षेत्र में बसे आदिवासी गरीब मजदूरों को काम मिलेगा और उनके बाल परिवार दो वक्त की रोजी रोटी अच्छे से कमा खा सकेंगे।
लेकिन ग्राम पंचायत नदहा के सरपंच के दबंगई ऐसी की जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर भी कार्य नहीं बंद किया जा रहा है ना ही लेबर से कार्य कराया जा रहा है
तहसील दर के आदेश के बाद भी कार्य को नही बंद किया जा रहा है
वही जब मीडिया की टीम ने संबंधित मामले को लेकर ब्लॉक सी ओ मझौली से दूरसंचार के माध्यम से बात करना चाहा तों ब्लॉक जिओ मझौली फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।
जिससे इस तरह के भ्रष्टाचार में ऐसा प्रतीत होता है पंचायत सरपंच सचिव से लेकर ब्लॉक सीओ भी इस भ्रष्टाचार में सम्मिलित है।
यानी कहना चाहिए दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है।
भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव मनरेगा में मजदूरों की जगह अब जेसीबी मशीनों से कराया जा रहा ढिबरी निर्माण कार्य*
