Headlines

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई खंड स्तरीय समीक्षा बैठक/ नेशनल हाईवे सहित बीआरसी के उपर कार्यवाही करने की कही बात।

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई खंड स्तरीय समीक्षा बैठक/ नेशनल हाईवे सहित बीआरसी के उपर कार्यवाही करने की कही बात।

रिपोर्ट:विनोद विश्वकर्मा

द चाणक्य टाइम्स चितरंगी। खबर विकासखंड चितरंगी से है जहाँ चल रहे गंभीर पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जिला कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा सामुदायिक भवन चितरंगी में खंड स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई, बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली गजेंद्र सिंह नागेश,उपखंड अधिकारी चितरंगी सुरेश जादव,तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह,उपस्थित रहे।

वहीं बैठक में उपस्थित सडीओ,उपयंत्री,पटवारी,सचिव,रोजगार सहायक तथा लोक सेवकों कों जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में पेय जल संकट से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात किया जाए,बिगड़े हुए हैंडपंपों को सुधार करें, इस भीषण गर्मी में लोगों को रोजगार के संबंध कहीं भटकना न पड़े इसके लिए मनरेगा के कार्यों में तेजी लाएं,नेशनल हाइवे के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि नेशनल हाईवे में जो भी कार्य अनाधिकृत रूप से चल रहे हैं सब पर निगरानी रखी जा रही है,वही बीआरसी के द्वारा जो अनाधिकृत आदेश जारी किया गया है उसके संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान चितरंगी जनपद पंचायत अंतर्गत सभी पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक,सेक्टर अधिकारी,पीसीओ,एसडीओ उपयंत्री एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *