मध्य प्रदेश की ऊर्जा धनी कहीं जाने वाली सिंगरौली में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की चोरी और फिर सीना जोरी जैसी कहावत यहां पर चरितार्थ होती नजर आ रही है
मध्य प्रदेश की ऊर्जा धनी कहीं जाने वाली सिंगरौली में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की चोरी और फिर सीना जोरी जैसी कहावत यहां पर चरितार्थ होती नजर आ रही है
मध्य प्रदेश की ऊर्जा धनी कहीं जाने वाली सिंगरौली में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की चोरी और फिर सीना जोरी जैसी कहावत यहां पर चरितार्थ होती नजर आ रही है
द चाणक्य टाइम्स सिंगरौली। नियमानुसार नीलाम हुई ये रेत खदानों को रेत माफिया चलने नहीं दे रहे हैं।
करोड़ों में जिले की रेत खदाने लीज पर कंपनियों को शासन द्वारा रेत बिक्री को लेकर दिया गया है लेकिन लिहाजा यह रहा की रेत माफियाओं ने ठेकेदार को उस समय भी काम नहीं करने दिया और मजबूरन ठेका कंपनी को जिले की खदाने छोड़नी पड़ी थी।
हाल ही में शासन के नियमानुसार ऊंची बोली पर करोड़ों में ली खदान के ठेकेदार ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आप को बता दे कि वैढ़न कोतवाली क्षेत्र में रेत माफियाओ के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
रेत ठेकेदार कंपनी के कर्मचारियों पर स्थानीय रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। एवं वाहनों में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट की है। सहकार ग्लोबल कंपनी के फ्लाइंग टीम के साथ स्थानीय रेत माफियाओं ने मारपीट की है। स्थानीय रेत माफिया बलियरी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन कर शहर में आते हैं।
विगत दिन हाइवा व डम्फर वाहनों से रेत परिवहन कर रहे माफियाओं की गाड़ी का रॉयल्टी चेक करने पर ठेका कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है इसके साथ ही अवैध रेत लेकर फरार हो गए है।
प्रिन्स कुमार कटारे पिता सुशील कुमार कटारे उम्र 22 वर्ष साकिन रेण्डर थाना रेण्डर जिला जालौन (उ.प्र.) ने जानकारी देकर बताया की मैं शाहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी बलियरी रोड थाना वैढ्न जिला सिंगरौली (म.प्र.) में काम करता हूँ जो कंपनी रेत बेचने के लिये शासन द्वारा अधिकृत है
जो दिनाक 21.अप्रैल.2024 को सुबह 04.00 बजे मैं अपने टीम के साथ 04 लोग 01 मुकेश कुमार यादव 02 स्यामलाल
यादव 03- राजन कुमार यादव अपनी बोलेरो से अपने ऑफिस बलियरी तरफ जा रहे थे तो देखे कि एक ट्रक बाहन क्रमांक MP66G0641सामने से आ रहा था जिसके ड्राइवर से पूछा कि क्या लोड है तो बताया कि बालू लोड हैं तब हम लोगों ने रेत की रायल्टी दिखाने को कहा इतने में वाद विवाद हो गया
तभी गाड़ी का ड्राइवर कमलेश शाह फोन करके वाहन स्वामी भरत लाल शाह को बुला लिया उसके साथ में रमेश शाह, पारितोश शाह और लवकुश शाह आ गये जो अपने हाथ में लाठी डण्डा लिये हुए थे।
सभी लोग हम चार लोगों के साथ हाथ मुक्का और लाठी डण्डा से मारपीट करने लगे। तब मैं सतीश तिवारी को फोन लगाया तो सतीश तिवारी और संदीप राजावत भी आये और आकर बीच बचाव किये है एवं घटना को देखे एवं सुने है।
भरत शाह और रमेश शाह जाते जाते बोले है कि आज तो बच गये हो अगली बार इधर दिखे तो जान से मारकर खतम कर देंगे। पारितोश शाह और लवकुश शाह ने हमारी
गाडी बोलेरो पर पथराव भी किया है और मेरी घड़ी, मोबाईल एवं कंपनी के द्वारा दिया गया विडियो रिकार्डर कैमरा भी ले लिया है। मारपीट से मुझे सिर में, कान में, पीठ में, दोनों हाथों में एवं दोनो पैरों में लाठी मारने के नील श्याह चोट के निशान है, मेरे साथी मुकेश कुमार यादव को भी पीठ में, दोनों कोहनी में एवं दोनों पैरों में लाठी मारने के नील श्याह चोट के निशान है, स्यामलाल यादव के दाहिने हाथ में लाठी मारने के नील श्याह चोट के निशान है और राजन कुमार यादव को भी दाहिने पैर के जंघे पर लाठी मारने के नील श्याह चोट के निशान है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी बैढ़न ने अपराध सदर कायम कर विवेचना में ले लिया है।
उक्त मामले को लेकर शिवकुमार वर्मा एडिशनल एसपी ने बताया कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध 294,323,506, 34 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया गया है आगे उक्त मामले से संबंधित आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।