द चाणक्य टाइम्स सिंगरौली। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार केऔसुब इकाई आर एच एस टी पी पी, रिहन्द नगर के प्रांगण में पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता दिखाते हुए आज संध्या सामूहिक रूप से 100 पौधों का पौधारोपण किया गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई रिहन्द नगर के उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार एवं संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में केऔसुब कर्मिक एवं संरक्षिका सदस्यों के साथ बल सदस्यों के परिवार एवं उनके बच्चों द्वारा उप कमांडेंट ऑफिस परिसर में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से लगभग 50 फलदार एवं 50 छायादार पौधों का सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। इस पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि हम प्राकृतिक से इतना कुछ लेते हैं, इसलिए हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनता है कि हम प्राकृतिक के आने वाले समय के लिए अपने तरफ से कुछ किया जाना आवश्यक है, यह पौधारोपण अभियान उसी का प्रयास है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार, सहायक कमांडेंट श्री देवचंद, निरीक्षक/कार्य के0 के0 सिंह, निरीक्षक/फायर अवधेश कुमार, निरीक्षक/कार्य एम0 पी0 यादव एवं इकाई के बल सदस्यों का रहा।