शिक्षा के माध्यम से आदर्श जीवन जीने की कला का ज्ञान होता है-बुधराम सिंह
रिपोर्ट :विनोद विश्वकर्मा
द चाणक्य टाइम्स सिंगरौली/चितरंगी- जीवन में यदि अच्छा बनना है तो पूरे जीवन को सकारात्मक व्यतीत करने हेतु समाज को सही दिशा की ले जाने वाली यदि कोई भी माध्यम है तो वह है शिक्षा,धरती पर रहने वाला इंसान शिक्षा ग्रहण करने के बाद चांद पर पहुंच गया तथा हर मुश्किल को आसान करने के लिए अभी भी इंसान खोजी बना हुआ है।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक सार्थक पहल जारी है जहां शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर प्रवेश संबंधी किसी भी तरह से लोगों को कोई समस्या ना हो जिसके लिए शासन द्वारा सारी सुविधा मुहैया तथा निशुल्क सामग्री वितरण की जा रही है साथ ही निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है,जिसको दृष्टिगत रखते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपुरदेई में सरपंच बुधराम सिंह के मुख्यआतिथ्य में में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर प्रेरित एवं उत्साहित किया गया,पुस्तक भी वितरण की गई।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों द्वारा गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया गया। वहीं अभिभावकों ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया तथा यह शपथ भी लिये कि हम प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजेंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित भी करेंगे।
इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ विष्णु देव पांडेय,संत बिहारी कोल,दुर्गा देव पांडेय,प्राथमिक शिक्षक,रामलखन सिंह,रमेश जायसवाल,सविता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं समाजसेवी गण सम्मिलित रहे।
-
Pushpendra Kumar Vishwakarma, EDITOR-IN-CHIEF THECHANAKYATIMES, Near Upani upani distik Sidhi- 486661 (MP): +91- 99810 35098 E-Mail ,Pushpendraupani1987@gmail.com
View all posts