Headlines

जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया प्रवेश उत्सव

रिपोर्ट:विनोद विश्वकर्मा

द चाणक्य टाइम्स सिंगरौली/चितरंगीशिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने हेतु सरकार द्वारा कई प्रकार के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं,तथा कई तरह के सकारात्मक पहल भी किया जा रहा है।शिक्षा सबका अधिकार है जिसके तहत हर बच्चा प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण करते हुए देश का एक अच्छा नागरिक बनकर विश्व में नाम रोशन करने का अवसर मिलता है।निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश में 18 जून को प्रवेश उत्सव मनाकर एक संदेश दिया गया कि विद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।ऐसे में समस्त नागरिकों की नैतिक मौलिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चे एवं बच्चियों को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर समान शिक्षा-समान अधिकार प्राप्त करें।जिसको मद्देनज़र रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगैया के प्रांगण में सरपंच ग्राम पंचायत क्षेत्र बगैया दरोगा सिंह आयाम के मुख्य आतिथ्य में एवं देव प्रताप सिंह प्राचार्य की अध्यक्षता में रैली निकालकर नारा-स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया,तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया गया।इस दौरान कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक शिक्षक-शिक्षिका,प्रधानाध्यापक, समाजसेवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,अभिभावक गण एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *