Headlines

अमिलिया चुरहट मार्ग पर ग्राम डिहुली के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर साइकिल चालक को कुचला दिया जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत।

रिपोर्ट बिपेद्र विश्वकर्मा

द चाणक्य टाइम्स सीधी। जिले के थाना अमिलिया अंतर्गत चुरहट मुख्य मार्ग के ग्राम डिहुली में दिन के तकरीबन एक से 1:30 बजे के मध्य दर्दनाक सड़क हादसा हो गया 

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की सीधी की ओर से अमिलिया जा रही बस क्रमांकMP53P0384और अमिलिया की ओर से पटपरा जा रहा साइकिल सवार को शराब के नशे में धुत बस चालक तेज रफ्तार बस लेकर अनियंत्रित होकर कुचल दिया जहां मौके पर ही साइकिल चालक की मौत हो गई

सूत्र बताते हैं कि बस को बस चालक नहीं बल्कि बस का क्लीनर चल रहा था जो अब बस चालक ईतनी सकरी रोडो को ट्रेनिंग हाल बना चुके हैं 

ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती है पर जिले के जो परिवहन अधिकारी है कभी बहनों चेकिंग नही लगते और ना तो जांच 

  जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की साइकिल सवार मृतक का नाम सुदर्शन पटेल पिता शिवनारायण पटेल निवासी ग्राम खड़वड़ा उम्र तकरीबन 40 से 45 वर्ष को बुरी तरह से कुचल दिए जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई

घटना की जानकारी लगते ही नजदीकी थाना पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव क स्थल पांचनाम करते हुए दस्तेआब कर सिहावल शव परीक्षण ग्रह के लिए भेज दिया गया है 

जहां शव परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर लाश अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है फिलहाल उक्त मामले को लेकर थाना अमिलिया पुलिस की विवेचना जारी है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *