Headlines

आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है- राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी, क्षेत्रीय निर्देशिका, मध्य भारत 

ब्रह्मा कुमारीज की वार्षिक थीम आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

द चाणक्य टाइम्स सिंगरौलीप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उप क्षेत्रीय मुख्यालय, तपोवन कंपलेक्स, विंध्यानगर सिंगरौली में आज ब्रह्माकुमारीज की वार्षिक थीम *आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ समाज* का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस उद्घाटन समारोह में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे । मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली क्षेत्र के विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी, संदीप चौबे भाजपा मंडल अध्यक्ष बैढ़न, रामकुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष पोरसा मुरैना, बीके रेखा बहन पोरसा, नरेंद्र सिंह तोमर वरिष्ठ नेता भाजपा , सरस्वती विद्या मंदिर, विंध्यनगर के प्राचार्य मुद्रीका प्रसाद दुबे आदि उपस्थित थे । अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने कहा कि अगर हमें भारत को विश्व गुरु बनाना है तो आध्यात्मिकता को अपनाना पड़ेगा क्योंकि भारतवर्ष अध्यात्म का पोषण करता है और सारे जग में आध्यात्मिकता की लहर फैलाने में भारत का ही योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को अगर आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है तो हमें सर्वप्रथम नशा से मुक्त होना होगा। आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है और जिसके कारण समाज में गलत प्रकार की गतिविधियां फैल रही है । अतः आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा ही हम अपने अंदर की कमी कमजोरी को दूर कर सकते हैं दिव्या गुणों की धारण कर सकते हैं और राम राज्य की स्थापना भी कर सकते हैं। दीदी जी ने सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास शाह ने ब्रह्मा कुमारीज द्वारा तय की गई वार्षिक थीम को समय की मांग बताते हुए कहा कि वास्तव में अगर हम अध्यात्म को अपने जीवन में अपना लें तो हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी झुकना नहीं पड़ेगा और हम सही निर्णय ले सकेंगे और तभी हमारा राष्ट्र सही रूप में विकास भी कर सकेगा। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्य समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएंगे। कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी ब्रह्मा कुमारीज को इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। कार्यक्रम में लगभग 300 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी लीला बहन ने किया राजयोग का अभ्यास ब्रह्माकुमारी रेखा बहन ने कराया। अतिथियों का स्वागत एवं संस्था का परिचय क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी शोभा बहन ने दिया । बाल कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

                                       रिपोर्ट एडिटर इन चीफ पुष्पेंद्र विश्वकर्मा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *