एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बम्हनी व खड्डी चौकी परिसर में किया गया पौधारोपण कई स्थानों पर लगाए गए 100 पौधे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को
खड्डी चौकी परिसर सहित कई स्थानों पर 100 पौधों का रोपण किया गया। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाकर 5 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी सुधीर सक्सेना के आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में खड्डी चौकी व सीधी जिले भर में आज 400 से ज्यादा पेड़ लगाए गए।
चौकी प्रभारी बम्हनी वखड्डी की ओर से पुलिस कर्मी व गरीबों के साथ मिलकर चौकी परिवारों में साथ मिलकर पौधारोपण किया गया।
रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत खड्डी चौकी प्रभारी ने बताया कि इस अभियान में बच्चों को भी शामिल किया गया है और उनके ओर से भी पेड़ लगाए गए। इस अभियान को “एक पेड़ मां के नाम” से जोड़ा गया है। जिससे बच्चों की भावनाएं भी इससे जुड़ी रहे। यह पौधारोपण सीधी पुलिस कार्यालय थाना सहित जिले के सभी स्थानों में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं कई पुलिस चौकियों में पौधारोपण का कार्यक्रम कलमपूर्ति व फोटो तक ही सीमित रहा।
बम्हनी व खड्डी चौकी प्रभारी ने कहा है कि हमें इस पेड़ की देखभाल तब तक बराबर करनी पड़ेगी जब तक यह पेड़ 5 फीट तक का नहीं हो जाता। पेड़ हमारे भविष्य के लिए बेहद जरूरी है, इसी के साथ ही उन्होंने सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया है।
सीधी से कुबेर तोमर की रिपोर्ट