ब्यूरो रिपोर्ट द चाणक्य टाइम्स सीधी । पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा थाना रामपुर नैकिन द्वारा वर्ष भर में किये गये कार्यो का लेखा जोखा लेने के उद्देश्य से वार्षिक निरीक्षण पर थाना रामपुर नैकिन पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के आगमन पर थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा सलामी से संमानित किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण कर उपस्थित बल के समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका यथा उचित निराकरण कर निरंतर परेड करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के विभिन्न मामलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष अनुसंधान में उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कप्तान ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात, शस्त्रागार, विवेचक कक्ष, प्रधान आरक्षक लेखक कक्ष, शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस, समंस वारंट शाखा थाना परिसर का निरीक्षण कर थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किये। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली एवं थाने में दर्ज विभिन्न अपराधों के अनुसंधानकर्ताओं से अपराधों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने तथा मुसाफिर चेकिंग करने का निर्देश भी दिये। उन्होंने अपराध के ग्राफ को देखकर न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य गंभीर मामलों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने, गुम इन्सान एवं अपहरण के मामलो का गंभीरता से त्वरित निराकरण करनें, पास्को के प्रकरणों में ठोस वैधानिक कार्यवाही करनें का निर्देश दिये। देर शाम तक थाने के विभिन्न अपराधों के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से अपराधों की समीक्षा कर उनका तत्काल निष्पादन करने, थाने के संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर उनकी कमी पूर्ति के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिये गये कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान योजना के तहत लगातार थानो मे शिकायत निवारण शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक शिकायतो का निराकरण करें, लंबित मर्ग का समय पर निराकरण, लंबित चालान का समय पर न्यायालय पेश करना, स्थाई वारंट की समय पर तामिली करना, गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाश सरप्राइज चेक कर इंद्राज करना तथा उनके जीवन-यापन के साधन तथा संबंधियों की जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करना नए गुंडा बदमाश व निगरानी फाइल खोलना, गंभीर अपराध के फरार आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी करना, गुंडा माफियाओं पर ठोस कार्यवाही करना, जेल रिहाई की चेकिंग करना, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर क्षेत्र मे क़ानून व्यवस्था बनाये रखना, माइनर एक्ट में जुआ सट्टा अवैध कोरेक्स गांजा स्मैक पर कार्रवाई करना, कालाबाजारी, सूदखोरी मिलावटखोरी और जमाखोरी पर कार्यवाही करना, मोटर व्हीकल एक्ट में लगातार कार्यवाही करने एवं जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किये। सीएम हेल्पलाईन एवं सीसीटीएनएस में अच्छा कार्य कर टॉप रैकिंग में बने रहने हेतु निर्देशित कियें। सोन नदी प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध उत्खनन की सूचना पर तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णरूपेण अंकुश लगाए, अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही करना, धार्मिक स्थलों की चेकिंग व कैमरे लगाये जाने संबंधी निर्देश, बैंक एटीएम चेकिंग, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का, खास तौर पर छुहिया घाटी क्षेत्र का दौरा करके दुर्घटना संभावित क्षेत्रो पर स्टॉपर एवं चेतावनी बोर्ड लगवाये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से लोगो को बचाया जा सके।
उपरोक्त बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत पोस्ता ग्राम का भ्रमण किया जाकर ग्रामीणों से संवाद किया गया जिसमे ग्राम वासियो द्वारा अपने सुझाव एवं समस्याओ से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिसमे रामपुर नैकिन थाना एवं खड्डी चौकी से ग्राम की दूरी ज्यादा होने कारण पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने का सुझाव दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पोस्ता ग्राम में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये अति शीघ्र पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की कार्यवाही की जावेगी से ग्रामीणों को आश्वास्त कराया गया। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौतम, निज सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।