संस्कारवान, राष्ट्रभक्त पाठ्य एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों में निपुण नागरिक बनना ही सच्ची स्काउटिंग है -पुष्पराज सिंह
विद्यालयों में अच्छा दल स्थापित कर राष्ट्रीय निर्माण में करें सहयोग – सुरेंद्र मणि
सीधी से कुबेर तोमर
भारत स्काउट एवं गाइड का सप्त दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ
सीधी। भारत स्काउट एवं गाइड का सप्त दिवसीय शिक्षकों का ट्रेनिंग शिविर स्थानीय राव बल्देव पैलेस में संचालित है। शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ संचालक, वरिष्ठ समाजसेवी पुष्पराज सिंह परिहार रहे। वही अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे ने की। विशिष्ट रूप से शिविर संचालक डॉक्टर यश एन पांडे शहडोल, डॉक्टर शास्त्री प्रसाद मिश्रा, उपाध्यक्ष राम सिंह, सचिव हरिशंकर पांडे, उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग संघचालक पुष्पराज सिंह परिहार ने कहा कि इस स्काउटिंग सच्चे अर्थों में संस्कारवान, अनुशासनशील, राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करना, प्रमुख लक्ष्य है। विद्यार्थियों में बाल्य काल से ही राष्ट्रभक्ति, सामूहिक जीवन और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का ठीक ढंग से संचालन ही स्काउटिंग है। देश के प्रति अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का सच्ची निष्ठा से निर्वहन ही राष्ट्रभक्ति है। इसका स्काउटिंग से छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय बोध से परिचित होते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेंद्र मणि दुबे ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड के इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी ब्लॉकों से 76 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए हैं। प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का सुव्यवस्थित दल बनाकर स्काउटिंग प्रारंभ करेंगे। शिविर संचालक डॉक्टर यश एन पांडे ने शिविर में चल रही गतिविधियां की विस्तृत जानकारी दी। दिन भर चलने वाली शिविर की गतिविधियां जागरण से लेकर दीप निर्माण तक की साधना युक्त दिनचर्या के बारे में भी विस्तार से बताया।
स्वागत भाषण डी ओ सी गाइड श्रीमती अजीता द्विवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशिक्षक राजेंद्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव हरिशंकर पांडे ने किया। वर्ग गीत संजू चौधरी और उर्मिला सिंह ने गाया। इस अवसर पर प्रशिक्षक के पी सिंह सहित प्रशिणार्थी उपस्थिते। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। स्काउट गाइड के पदाधिकारी द्वारा आए हुए अतिथियों का हल्दी चंदन लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह परिहार को डॉक्टर शास्त्री प्रसाद मिश्र द्वारा रचित पुस्तक भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। भारत स्काउट गाइड द्वारा अतिथियों का स्कॉर्प लगाकर स्वागत किया गया।