नाली निर्माण न होने से रातों दिन हो रही बारिश का पानी घुस रहा ग्रामीणों के घरों में जताई जा रही है बड़े हादसे की आशंका।
रिपोर्ट:कुबेर तोमर
द चाणक्य टाइम्स सीधी। जिले के विधानसभा सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत लिलवार मुख्यमार्ग से कोटहान एवं गोल्हौरान बस्ती में नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था
सीनियर बीजेपी लीडर राजकुमार पटेल पत्रकारों से चर्चा में सिहावल विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं श्री पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक जातिवाद व परिवारवाद को लेकर पंचायत एजेंसी द्वारा कराए जा रहे पक्की नाली निर्माण पर रोक लगवा दिए है। साथ ही नेता श्री पटेल ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा की श्री विधायक के इशारे पर उनके जाति परिवार के लोगों द्वारा मेरे परिवार जनों के ऊपर धारा 294,323,506,34/ए का मामला सिहावल चौकी में पंजीबद्ध करा दिए हैं।
उक्त लोगों द्वारा जहां नाली का निर्माण होना था वहां जाली लगाकर कब्जा कर लिए है ऐसे में संपूर्ण गांव के लोगों का पानी का निकासी बंद हो गया है अब इन दिनों रातों दिन हो रही झमाझम बारिश का पानी ग्रामीणों के घर में घुस रहा है
भाजपा नेता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा विधायक का दुर्भाग्य कार्य से कई प्रश्न उठ रहे है जनता के कार्य के लिए चुने गए विधायक अब क्या सिर्फ जातीबाद और परिवारवाद को लेकर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देते रहेंगे या क्षेत्र का विकास और जनता के जन कल्याण को लेकर पहल करेंगे।
फिलहाल जिला प्रशासन को आवेदन पत्र देते हुए नाली निर्माण कार्य प्रारंभ करने व समुचित कार्यवाही को लेकर मेरे द्वारा निवेदन दिया गया है।
लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है। अब मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिलने जाऊंगा और मंत्री राधा सिंह से भी मुलाकात की है भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं का मुझे संपूर्ण मदद मिल रही है लेकिन सिहावल विधायक के द्वारा हम जैसे सन 1990 से लगातार पार्टी में निरंतर कार्यरत नेता के साथ उन्होंने इस तरह का द्वेषपूर्ण कार्य किया हैं।
जबकि उस दौर में भी मैं भाजपा का झंडा लेकर सिहावल विधानसभा में चट्टान कि तरह खड़ा रहा जब सिहावल ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र में कुंवर अर्जुन सिंह और इंद्रजीत कुमार की तोती बोलती थी।
विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक पलटू राम है पद में बने रहने के लिए कब किस पार्टी का दामन था और थाम ले यह कोई गारंटी नहीं है क्योंकि पूर्व में भी सिहावल विधायक टिकट न मिलने पर पार्टी के विरुद्ध ही निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे ।
इनका कहना
मामले को लेकर मीडिया की टीम ने दूरसंचार के माध्यम से सिहावल विधायक से भी संपर्क करने का प्रयास किया किंतु संपर्क न होने की वजह से सिहावल विधायक का पक्ष नहीं रखा गया है यदि संपर्क होता तो सिहावल विधायक की भी बात प्रमुखता के साथ रखी जाती