Headlines

स्कूल से लौट रहे 10 वर्षी बालक की बाइक की ठोकर लगने से घटनास्थल पर मौत

स्कूल से लौट रहे 10 वर्षी बालक की बाइक की ठोकर लगने से घटनास्थल पर मौत

रिपोर्टर कुबेर तोमर
(खबर चाणक्य टाइम्स ) सीधी जिले के चुरहट थाना पुलिस चौकी बम्हनी क्षेत्र अंतर्गत पिता केदार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा स्कूल गया हुआ था मैं घर में नहीं था किसी काम से घर से बाहर मजदूरी करने गया था इसी दरमियान स्थानी लोगों ने जानकारी देकर बताया कि आपका बेटा मोटरसाइकिल हो गया है आया तो देखा तो बच्चे की मौत हो चुकी है थी स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक चला कितनी तेज रफ्तार में था कि बाइक की ठोकर लगते ही कुछ मिनट बाद 10 वर्ष की संदीप साहू पिता केदार साहू निवासी चौपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बाइक चालक भी जख्मी हो गया उसका भी इलाज जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है बाइक को पुलिस अपने गिरफ्त में ले चुकी है फलन पर पुलिस चौकी बम्हनी को सूचना दी गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया 6:00 बजे के करीब लाया गया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *