क्राइम का मास्टरमाइंड और जिस्म का प्यासा साइको आयुष मिश्रा सहित उसके साथ तीन सह आरोपी पिस्तौल और कारतूस के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे।
सीधी क्राइम की दुनिया का मास्टरमाइंड और जिस्म का प्यासा साइको आयुष मिश्रा जिसके साथ 3 सह आरोपी सीधी जिले से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे जहां मऊगंज पुलिस ने चाक मोड पर चेकिंग के दौरान धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयुष पिता राजेश मिश्रा निवासी ग्राम ओबरहा चौकी बम्हनी, शिवम् पिता भीम सेन केवट सेमरिया थाना चुरहट,सतीश पिता अशोक नामदेव निवासी मनकीसर थाना चुरहट, सुजीत पिता पारसनाथ केवट निवासी ओबरहा थाना चुरहट
उक्त चारों आरोपियों के ऊपर लूटपाट मारपीट छेड़छाड़ जैसे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिसमें मुख्य क्रिमिनल साइको आयुष मिश्रा है।
बताया जाता है आयुष मिश्रा के ऊपर लूटपाट मारपीट और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व अपने प्रेम जाल में फंसा कर शोषण करने जैसे कई आपराधिक प्रकरण आयुष मिश्रा के ऊपर पंजीबद्ध हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस हिरासत में आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म
सीधी जिले से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी जैसे ही चाकमोड ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो वहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी
देखा गया कि बिना नंबर की एक पल्सर मोटरसाइकिल में चार आरोपी सवार होकर आ रहे हैं पुलिस ने उनकी बाईक को रोक लिया और संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी लिया तो आयुष मिश्रा के पास 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला है.
वही तीन अन्य आरोपियों की भी पुलिस द्वारा तलाशी ली गई जिनके पास से दो जिंदा कारतूस मिली है.
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सीधी जिले के बढौरा मंदिर मे भोलेनाथ का दर्शन करने गए थे जहां श्रद्धालुओं से उनकी लड़ाई हो गई भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए तो आरोपियों ने कट्टा लहराते हुए एक बाईक मे सवार सभी चारो आरोपी मऊगंज की तरफ भाग गये और पुलिस की चेकिंग में फस गए।
बताया जाता है कि आयुष मिश्रा के ऊपर पूर्व में भी लूट सहित कई मामले दर्ज हैं शातिर और क्राइम का मास्टरमाइंड भी माना जाता है अपना पूरा समय भोली भाली नाबालिक लड़कियों को अपने जाल में फसाकर घटना को अंजाम देता है ।
सूत्रों कि माने तो आयुष मिश्रा का भोली भाली लड़कियों के परिवार मे इतना दहशत है कि वह रिपोर्ट लिखाना तो दूर आज तक कहीं किसी से अपनी बात तक नहीं कह पाई।
वहीं पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत ग्राम भमराहा में मिश्रा परिवार के एक व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि यही लोग 5 अगस्त2024को करीबन चार लोग आए आयुष मिश्रा एवं शिवम केवट ने मेरी कनपटी पर 315 बोर का कट्टा एक माउजर जैसे पिस्टल कनपटी में तान दिए तब तक उनमें से एक व्यक्ति सुजीत केवट ने बोला कि जिसके लिए आए हैं यह व्यक्ति नहीं है दूसरा है गुजर रहे लोगों ने हल्ला गुहार किया तो उक्त चारों आरोपी भागने में कामयाब रहे और घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे उक्त चारों आरोपी आगे जाकर मऊगंज के पुलिस के हत्थे चढ़ गए और तीन लोगों को गांव के लोगों ने पकड़ कर सेमरिया पुलिस के हवाले कर दिया पूछताछ के बाद उन तीन आरोपियों को कुछ घंटे के बाद सिमरिया पुलिस ने छोड़ दिया वही सेमरिया निवासी एक व्यक्ति ने आवेदन दिखाते हुए बताया कि 6 महीने पूर्व आयुष मिश्रा के विरुद्ध लूटपाट का मामला पुलिस चौकी सेमरिया में लिखित आवेदन दिया था
जहां सेमरिया पुलिस ने आज तक आयुष मिश्रा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जिससे दिनों दिन अब अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन एक से बढ़कर एक घटना को अंजाम दे रहे हैं जिसका परिणाम सबके सामने है जो की सीधी से घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को मऊगंज पुलिस ने धर दबोचा है
वही सीधी पुलिस की कार्यवाही ढीली होने के कारण अब दहशत के साए में सेमरिया क्षेत्र के लोग जी रहे हैं।