रिपोर्टर कुबेर तोमर
हर बहन का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्रतिबद्धता
सीधी। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने रक्षाबंधन की पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार बहनों के जीवन स्तर को ऊपर उठने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लाडली बहनों के खाते में हमारे मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मिठाई की राशि पहले ही खाते में डाल दी है। हर बहन का विकास हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा की है, जो रक्षाबंधन पर हम सभी के लिए उपहार है।
सादर प्रकाशनार्थ