Headlines

हरीश पांडे को डिस्टिक ऑफीसर बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाई।

हरीश पांडे को डिस्टिक ऑफीसर बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाई।

कृतिका एजुकेशन वेलफेयर शिक्षण समिति बड़नगर, जिला-उज्जैन (म.प्र.) द्वारा
सीधी जिले के लिए जिला अधिकारी हरीश पांडे को नियुक्त किया गया है

कृतिका एजुकेशन वेलफेयर शिक्षण समिति KRUTIKA EDUCATION WELFARE SHIKSHAN SAMITY
शिक्षक कॉलोनी, बड़नगर, जिला-उज्जैन (म.प्र.) सीधी जिले की जानकारी के लिए मो. :+91 84589 35235

निशुल्क प्रदान की जाने वाली समिति की सेवाए

1. शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए निशुल्क सेमिनार का आयोजन करना।

2. प्रत्येक वर्ग के बालक बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए रक्षा का उचित प्रबंध करना।

3. बच्चों के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावास की स्थापना करना एवं उसका प्रबंध
संचालन करना।

4. शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना।

5. चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध करवाने हेतु सेमिनार आयोजित करवाना।

6. अनुसूचित जाती अनुशुचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने
का प्रयास करना।

7. बालविवाह रोकने हेतु प्रेरित करना।

8. विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करना तथा वैज्ञानिक गतिविधियों से जन-साधारण को अवगत कराना।

9. शारीरिक, परंपरागत योग बालक-बालिकाओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को नैतिक एवं
शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण देना।

10. उपयोगी ज्ञान के प्रसार के लिये कार्य करना।

11. राज्य सरकार या केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्कीमों की प्रोन्नति तथा उनका
क्रियान्वयन ।

12. शौचालय बनवाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना एवं समग्र स्वच्छता के कार्यक्रम का संचालन करना।

13. शासन की मंसानुसार ग्राम पंचायत में लागु योजनाओं का प्रचार प्रसार करना एवं उनमें
सहयोग प्रदान करना।

14. शासन की योजना अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में उचित शिक्षा प्रदान करना।

15. बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क रोजगार सेमिनार आयोजित करवाना ।
साधारण एवं दुर्घटना में सहायता राशि भी।

आंशिक सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सहायताएँ एवं सुविधाए :

(1) व्यावसायिक परिक्षाओ की तैयारियों हेतु कोचिंग संचालन।

(2) 10 वीं में 90% एवं 12 वीं 80% अंक लेन वाली छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना।

(3) कन्या विवाह के समय सहायता लाभ
(4) विद्यार्थियों के लिए कोचिंग संचालन।
(5)साधारण एवं दुर्घटना में सहायता राशि
(6) कानुनी सलाह निःशुल्क प्रदान करना

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *