अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर को जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में
सीधी
अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण के लिये जागरूकता बढ़ाने और समर्थन जुटाने के लिये समर्पित है।
दिव्यांग दिवस मनाने का उद्देश्य दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण के लिये समर्थन जुटाना, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सही व्यवहार करना और सीखना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिये उत्थान करना है।
जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये दिनांक 03 दिसम्बर को अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-1 सीधी में समय सुबह 10 बजे से आयोजित होगा जिसमें रंगोली एवं मेहदी प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, गोला फेक, कुर्सी दौड़, निम्बू दौड़ प्रतियोगिता, गायन एवं नृत्य चुटकुले प्रतियोगिता भाषण, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को दिव्यांग विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल कराये जाने हेतु पत्र जारी किया है।