प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा लोकसभा भर में आयोजित करेंगी भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला,प्रदेश मंत्री पाण्डेय
सीधी। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर पूरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी, जिसकी महत्वपूर्ण बैठक सीधी में स्थानीय 7 इलेवन होटल में संपन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी राजेश पाण्डेय, क्लस्टर के प्रभारी कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक, सिंगरौली जिले की जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, आयोजन समिति के संसदीय क्षेत्र के संयोजक इंद्र शरण सिंह चौहान, सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला, विधायक राम लल्लू वैश्य, विधायक अमर सिंह, विधायक शरद कोल, विधायक सुभाष वर्मा, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिंगरौली प्राधिकरण के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष कई मामलों में ऐतिहासिक और उपलब्धियों से भरा रहा है। इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए और कार्यक्रमों के विधिवत क्रियान्वयन के लिए विभिन्न समितियों का विभिन्न स्तर पर गठन किया गया है। यह समितियां दिए गए दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें। 30 मई से लेकर 30 जून तक चलने वाले अभियान में केंद्रीय अतिथियों के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी अपने बीच में विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि हम अत्यंत भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई व्यक्तित्व हमें प्राप्त हुआ है। केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा स्तर एवं विधानसभा स्तर पर कई प्रकार के आयोजन होना है। इन आयोजनों में मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन सभी कार्यकर्ता दायित्व बोध के साथ निष्ठा पूर्वक भारत माता को विश्व गुरु बनाने के लिए करें। पार्टी की सेवा माॅ की तरह करें ।
कटनी के पूर्व महापौर क्लस्टर प्रभारी शशांक श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार 9 वर्ष पूरे होने पर पत्रकार वार्ताएं, रैली, प्रबुद्ध जन सम्मेलन, विशाल जनसभा, डिजिटल सम्मेलन, सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, व्यापारियों का सम्मेलन, महा जनसंपर्क अभियान, मन की बात अनेक प्रकार के कार्यक्रम संपन्न होंगे। हमें हमारी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनता के बीच घर-घर तक पहुंचाने का महान कार्य करना है।
बैठक का संचालन एवं स्वागत भाषण लोकसभा आयोजन समिति के लोकसभा संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन सीधी भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकसभा आयोजन समिति के सदस्यों में अशोक पटेल, डॉ विक्रम सिंह चौहान, अनिल पांडे, अमलेश्वर चतुर्वेदी, सुनीता रानी वर्मा, सुरेंद्र मणि दुबे, जितेंद्र तिवारी, चंद्रपाल सिंह उईके, साथिका तिवारी, राजेश तिवारी, डॉ रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह बैस, आनंद शुक्ला, सीमा जयसवाल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता सहित सीधी, सिंगरौली और ब्यौहारी के आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे ने दी है।